एक दिन में कितने अंडे खाये जो शरीर के लिए लाभदायक होते है

बहुत से लोग अंडे खाते है और बहुत से अंडे नहीं खाते है अंडे खाने से आपके शरीर को जरूरी विटामिन व मिनरल्स मिलते हैं अंडा है ही इतना कमाल का कि सभी को इसे अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए अंडा एक सुपर फूड है, इसे खाने से आपको प्रोटीन, कैल्‍शियम और ओमेगा 3 फैटी एसिड मिलता है।

इन्हें भी जरूर पढें – 

जियो ने दिया 101 रुपये का ऑफर आज ही कराये

बाइक की कीमत स्मार्टफोन जितनी हीरो ने लॉन्च की

रोजाना अंडे खाने से शरीर कई बीमारियों से बचा जा सकता है अंडा को ब्रेकफास्ट के रूप में खाने से शरीर को सबसे ज्यादा फायदा मिलता है लेकिन लोगों के दिमाग में ये सवाल हमेशा आता है कितने अंडे रोजाना खाना सेफ होता है ये जानना बहुत ही जरुरी है।

अंडे में एंटी-ऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है, साथ ही शरीर के लिए आवश्यक अमीनो एसिड की मात्रा की पूर्ति भी इससे हो जाती है इससे मांस पेशियों को ताकत मिलती है प्रतिदिन अंडे का सेवन करने से शरीर में आयरन की कमी को दूर किया जा सकता है रोज नाश्ते में अंडा खाने वाले लोगों का वजन जल्दी नियंत्रित होता है एक शोध के अनुसार अंडे का सेवन करने से मोतियांबिंद का खतरा कम हो जाता है और आंखों की मांसपेशियां भी मजबूत होती हैं।

इन्हें भी जरूर पढें – 

जियो ने दिया 101 रूपये का ऑफर आज ही कराये

5 फरवरी से दे रहा है रिलायंस जियो दे रहा है डबल डाटा

अंडे में पाया जाने वाला ओमेगा 3, फैटी एसिड और विटामिन B12 दिमाग के लिए काफी अच्छा होता है। यह याददाश्त को बढानें में मदद करता है।

शोधकर्ताओं के मुताबिक गर्मी या सर्दी, किसी भी मौसम में अंडा दिल को नुकसान नहीं पहुंचा पाया यह दिल का ख्याल रखता है।

कैंसर जैसी गंभी बीमारियों के उपचार के लिए भी आप इसकी सहयता ले सकते हैं, दूध और अंडे में विटामिन k पाया जाता हैं जो कैंसर से बचाने में मदद करता है।

अब आपको जान लेना चाहिए की एक दिन में कितने अंडे खाना चाहिए एक दिन में आप केवल 2 अंडा खा सकते है वो एकदम सेफ है लेकिन अगर आप एग व्हाइट की बात करें यानि बिना जर्दी के तो एकबार में आप 6 अंडे खा सकते हैं कोई नुकसान नहीं होगा एग व्हाइट आप अपने सभी मील में शामिल कर सकते हैं इसके कोई नुकसान नहीं है और अगर आप अपना बॉडी बनाना चाहते हैं तो आप अपने सभी मील में एग व्हाइट खा सकते हैं इससे शरीर बहुत तेज़ी से विकास करता है।

आपको कैसी लगी हमारे द्वारा दी गई जानकारी हमे जरूर बताये जानकारी अगर पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *