Dth में आयी नई सर्विस क्या है अप्रैल का प्लान
इस समय टेलिकॉम कंपनियों में काफी उठा पटक लगी हुयी है, हाल ही में ट्राई के बड़े फैसले के बाद फ्री वाले DTH में भी काफी चैनल आना बंद हो गये है जिससे दर्शको में काफी आक्रोश है और इसी दौरान टेलिकॉम जगत की सबसे सफल कम्पनी मानी जाने वाली जिओ अपने जिओ DTH सर्विस को लांच करने की तैयारी में है जिस पर सभी की निगाहें टिकी हुयी है और सबके मन में यही सवाल आता है की इसके साथ क्या क्या ऑफर्स मिलेंगे।
पिछले साल हुई 41वीं सालाना बैठक में अनिल अंबानी ने अपनी जियो गीगा होम और गीगा टीवी डीटीएच सर्विस के लॉन्च की घोषणा की थी। जानकारों के अनुसार जियो की गीगा फाइबर होम और डीटीएच सर्विस को इस महीने 3 महीने के प्रीव्यू ऑफर के साथ लॉन्च किया जाएगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार जियो गीगा फाइबर सर्विस को अप्रैल महीने में शुरू कर दिया जाएगा, साथ ही इसे 3 महीने के मुफ्त प्रीव्यू ऑफर के साथ लॉन्च किया जाएगा, जिसमें 100 जीबी डेटा प्रतिमाह अगले तीन महीने तक फ्री दिया जाएगा इसके अलावा जियो गीगा होम के माध्यम से विडियो कॉल, गेमिंग और डीटीएच जैसी महत्वपूर्ण लाभ उठाया जा सकेगा।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी पसंद आई तो लाइक ओर शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।