धोनी को लेकर ICC ने दी चेतावनी हर बल्लेबाज को हुई टेंशन
ICC ने दी है चेतावनी जिससे हुई हर किसी बल्लेबाज को टेंशन आओ जानते है वो खबर महेंद्र सिंह धोनी ना सिर्फ एक शानदार बल्लेबाज हैं, बल्कि एक बेहद कुशल विकेटकीपर भी हैं धोनी विकेट के पीछे कितनी तेजी से दिमाग चलाते हैं, इसके अनेकों उदाहरण हमें धोनी दिखाते रहते हैं वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी एक दिविसीय मुकाबले में धोनी ने एक बार फिर से विकेट के पीछे अपनी सूझ-बूझ और चपलता का इतना शानदार नज़ारा पेश किया, कि आईसीसी भी खुद को धोनी की तारीफ करने से नहीं रोक पाई।
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
अब फ़ोन नंबर पोर्ट करवाना हुआ और भी आसान पढें पूरी खबर
जिओ का रिचार्ज करने से पहले जान ले ये बातें
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड की पारी के 37वें ओवर में कीवी बल्लेबाज जेम्स नीशम ने केदार जाधव की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन नीशम उस गेंद को मिस कर बैठे और वो गेंद नीशम के पैड से टकराकर धोनी के पास पहुंची धोनी ने तुरंत एलबीडब्ल्यू की अपील कर दी धोनी के साथ सभी भारतीय खिलाड़ी अपील करने लगे और इस चक्कर में नीशम भी अंपायर को ही देखने लगे।
अंपायर को देखने के चक्कर में नीशम ये भूल गए कि वो क्रीज से कितना बाहर आ चुके हैं नीशम भले ही भूल चुके थे, लेकिन धोनी की नज़र नीशम पर ही थी धोनी ने गेंद उठाई और सीधे स्टंप पर दे मारी इस तरह नीशम, जो कि 32 गेंदों में 44 रन ठोक चुके थे, रन आउट होकर पैवेलियन लौटने पर मजबूर हो गए धोनी की विकेट के पीछे ये मुस्तैदी देखकर पूरा क्रिकेट जगत हैरान रह गया।
आईसीसी ने खुद धोनी की इस सूझ-बूझ की तारीफ की है वो भी बिल्कुल अनोखे अंदाज़ में दरअसल एक जापानी मल्टीमीडिया आर्टिस्ट जिसका नाम योको ओनो है, उसने ट्विटर पर सलाह मांगी कि वो अपना जीवन सुरक्षित और खुशनुमा कैसे बनाए आईसीसी ने योको के इस ट्वीट के जवाब में ट्वीट किया, जब महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे खड़े हों, तब अपनी क्रीज छोड़कर बाहर बिल्कुल भी मत निकलो धोनी की तारीफ करने का आईसीसी का ये अंदाज़ दुनियाभर में फैले उनके फैंस को खूब भा रहा है।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जॉनकारी पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।