दीपावली के दिन जरूर चढ़ाये ये चीज माँ लक्ष्मी को मिलेगी अपार सम्रद्धि
आज का दिन इतना महत्वपूर्ण होता है कि हर इंसान सोचता है कि किसी तरह माँ लक्ष्मी को खुश किया जाये सबसे पहले तो ड्रीम बर्ड की तरफ से आप सभी को दिवाली की बहुत सारी शुभकामनाएँ आज दीपावली का पर्व है और हर घर में लक्ष्मी पूजन बहुत ही विधि से किया जाएगा यह दिन किसी बड़े अवसर से कम नहीं होता इस दिन किए उपायों से आप अपना भाग्य बदल सकते हैं हर कोई अपने सामर्थ्य अनुसार माँ लक्ष्मी की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ेगा लेकिन जानकारी के अभाव में अक्सर लोग माँ की कृपा से वंचित रह जाते हैं।
इन्हें भी पढें –
एक रुपये से करे ये उपाय हो जायेगी गरीबी बिलकुल दूर
क्या आपके पास पैसे नहीं बचते है तो करे ये उपाय
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि लक्ष्मी पूजन में आपको प्रसाद के रूप में कौन सी चीजें हर हाल में चढ़ानी हैं ये सभी चीजें माँ को अति प्रिय हैं।तो आइए जानते हैं क्या हैं वो चीजें।
● माँ को सिंघाड़ा अति प्रिय है अतः प्रसाद में इसे जरूर सम्मिलित करें।
● चीनी से बने खिलौने व बताशे भी माँ को बहुत ही पसंद है इसे सदियों से दिवाली पूजन में चढ़ाया जा रहा है।
● नारियल या नारियल से बने पकवान चढ़ाने से माँ लक्ष्मी आपकी सब मनोकामना पूरी करती हैं।
● मखाने या मखाने से बने पकवान भी माँ को बहुत ही प्रिय है आज की पूजा में इसे जरूर सम्मिलित करें।
● सबसे अंत में आता है पान वैसे तो यह हर पूजा में चढ़ाया जाता है लेकिन माँ लक्ष्मी को आज विशेष तौर पे मीठा पान चढ़ाया जाता है।
● माँ लक्ष्मी को कुछ भी अर्पित करते समय उसमें तुलसी न डालें तुलसी को लक्ष्मी की सौतन माना जाता है।
आप भी जरूर चढ़ाये ये और खुश करे माँ लक्ष्मी को आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं अगर आपको जानकारी पसंद आयी तो लाइक और शेयर करना न भूले ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।