चेहरे के मेकअप को कैसे रिमूव करें ,आसानी से जानें

वैसे तो मैं हमेशा ही आपके लिए कुछ नया लेकर आती हूं लेकिन आज मै अलग चीज लेकर आई हूं जो आपके चेहरे के लिए काफी असरदार होगी आज हम आपको मेकअप रिमूविंग रूल्स बताएंगे।

● मेकअप उतारने के लिएअल्कोहल फ्री नॉन सोफी या जैंटल मेकअप रिमूवर या क्लींजर का ही इस्तेमाल करें।

● मेकअप उतारने से पहले अपने बालों को अच्छी तरह से बांध ले ताकि मेकअप उतारते समय किसी भी तरह की परेशानी ना हो।

● सबसे पहले आई मेकअप उसके बाद फेस मेकअप और आखिर में लिप मेकअप उतारे।

● मेकअप उतारने के लिए हमेशा कॉटन बॉल का इस्तेमाल करें।

● आंखों पर लगा वाटर प्रूफ मसकारा छुड़ाने के लिए जैंटल बेबी ऑयल ऑलिव ऑयल का प्रयोग करें।

● लिप मेकअप के लिए होंठो पर पेट्रोलियम जेली लगाएं उसके बाद कॉटन बॉल एक टिशू पेपर से होंठ साफ करें।

● आप चाहे तो लिपस्टिक छुड़ाने के लिए कोल्ड क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं इसे 2 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दे फिर पोछ दे।

● मेकअप को रगड़ कर छुड़ाने की गलती ना करें मन आइस क्रीम डैमेज हो सकती है।

● मेकअप निकालने के बाद स्क्रीन कॉटन अप करने के लिए चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल करें।

ऐसे आप अपना फेस मेकअप रिमूवर रूल्स अपना सकते हैं जितना कि मेकअप करना जरूरी है उतना ही मेकअप उतारना भी बेहद जरूरी है।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी पसंद आई तो लाइक ओर शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top