CG Forest Department Vacancy 2024 – छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित, अटल नगर, नवा रायपुर अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं के संचालन हेतु, इंटर्नशिप प्रोग्राम वर्ष 2023-2024 (माह जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून 2023 से जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून 2024 तक) में इंटर्नशिप पूर्ण हो रहे अभ्यर्थियों का चयन मैनेजर (वन धन विकास केन्द्र) के रूप में किया जाना है। इस हेतु उपरोक्त अवधि में संतोषजनक रूप में इंटर्नशिप पूर्ण कर रहे योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 02.01.2024 से 15.01.2024 तक ई-मेल [email protected] के माध्यम से आमंत्रित किया जा रहा है । प्राप्त आवेदनों के आधार पर दिनांक 30.01.2024 एवं 31.01.2024 समय प्रातः 11:00 बजे से “छ.ग. राज्य लघु वनोपज संघ, सेक्ट. 24, वनधन भवन, नवा रायपुर” में साक्षात्कार आयोजन कर मैनेजर (वन धन विकास केन्द्र) का चयन किया जावेगा। उक्त मैनेजर चयन हेतु शैक्षणिक योग्यता तथा मानदेय संबंधी विवरण निम्नानुसार है:-
विभाग का नाम details
- विभाग का नाम – कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित वन धन भवन” सेक्टर-24, नवा रायपुर अटल नगर, (छ.ग.)
- कुल पद – जानकारी विभाग में पता
- सैलरी – विज्ञापन के अनुसार
- भाषा – Hind / English
- नौकरी स्थान – छत्तीसगढ़
- ऑफिसियल वेबसाइट – www.cgmfpfed.org
- आवेदन मोड – जानकारी विभाग में पता
पद विवरण post details
CG Forest Department Vacancy 2024 में कुल कौन-कौन से पोस्ट के लिए पद हैं इसके बारे में नीचे निम्न जानकारी दिया गया है
पद का नाम – विभिन्न पद
कुल पद – जानकारी विभाग में पता
शैक्षणिक योग्यता और पात्रता
CG Forest Department Vacancy 2024 में योग्यता यानी की पात्रता क्या होनी चाहिए यह जानकारी नीचे दिए गए हैं
योग्यता – Qualifications for Chhattisgarh CG Forest Department Govt Jobs 2024
• बी.एस.सी. (कृषि/उद्यानिकी/फॉरेस्ट्री/बायोलॉजी) एवं बी.ई./बी.टेक. (फूड टेक्नोलॉजी/मैकेनिकल/कृषि इंजीनियरिंग / कम्प्यूटर साइंस), एम.एस.सी. (बायोटेक/बी.टेक बायोटेक), बी.ए.एम. एस. स्नातक न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण । मैनेजर (वनधन विकास केन्द्र) मार्केटिंग हेतु एम.बी.ए.
• आवश्यक अनुभव छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्या. – अंतर्गत 01 वर्षीय इंटर्नशीप कार्यक्रम (माह जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून 2023 से जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून 2024 तक) अंतर्गत इंटर्नशीप पूर्ण हो रहे ।
आयु सीमा –
आयु में छूट केलकुलेटर
सैलरी
CG Forest Department Vacancy 2024 में कौन-कौन से पद पर कितने-कितने वेतन सैलरी होगा यह निम्न जानकारी नीचे दिया गया है।
आवेदन शुल्क
CG Forest Department Vacancy 2024 में आवेदन करने का कितना रुपए एससी एसटी ओबीसी और अन्य पिछड़े वर्गों के लिए कितना लगेगा इसकी जानकारी नीचे दिया गया है।
- Notification
महत्वपूर्ण तारीख
CG Forest Department Vacancy 2024 में आवेदन प्रारंभिक तारीख और प्रक्रिया की अंतिम तारीख की निम्न जानकारी नीचे दिया गया है
अंतिम तारीख – 30/01/2024
स्थिति जारी –
- पांचवी
- आठवीं
- दसवीं
- 12वीं
- स्नातक
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- परिचय पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
- रोजगार पंजीयन
- मूल निवासी प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- जाति सत्यापन
- जन्म प्रमाण पत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
समस्या डिग्री प्रमाण पत्र वैकेंसी के संबंधित के योग्यता के अनुसार डिग्री
फॉर्म कैसे भरें
- सबसे पहले विभागीय विज्ञापन को भलीभांति अवलोकन करें ।
- ऑफलाइन इच्छुक आवेदकों को अनुरोध है कि वे छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के ई-मेल पते [email protected] पर दिनांक 02.01.2024 से दिनांक 15.01.2024 तक निर्धारित प्रपत्र 01 के साथ अपने आवेदन पत्र भेजें। आवेदन में निर्धारित प्रपत्र के साथ आवश्यक शैक्षणिक योग्यता और अन्य सभी आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति भी संलग्न करें
CG Forest Department Vacancy 2024