blog kya hai

Blog क्या है? Blog किस काम आता है।

Blog क्या है Blog किस काम आता है

 “Blog क्या है ” हैल्लो दोस्तों आपके लिए ऐसी पोस्ट जो आपके मन में लिखो सवाल खड़े करती है जिसका नाम तो आपने सुना होगा और google पर सर्च भी किया होगा कुछ जानकारी प्राप्त भी की होगी तो क्यों न पूरी जानकारी दी जाये आज हम आपको बताने वाले है कि ” Blog क्या है “

जब आपके दिमाग में blog वर्ड आया है तो ऐसे ही बहुत सारे सवाल भी आपके दिमाग में आये होंगे

  • ब्लॉग क्या है
  • ब्लॉग पर हम क्या करते है
  • ब्लॉग किस काम आता है
  • ब्लॉग पर काम के फायदे
  • ब्लॉग कैसे बनाया जाता है
  • ब्लॉग्गिंग क्यों करनी चाहिए

जो इंसान इंटरनेट चलाता है उनसे तो एक शब्द जरूर सुना होगा blog आज के समय में बहुत लोगो ने blog बनाये है और उन पर काम करते है लाखो रुपये कमाते है इंसान के अंदर लगन होनी चाहिए कर तो वो कुछ भी लेता है जब मैंने पहली बार ब्लॉग शब्द सुना था तो मुझे बिलकुल भी इसकी जानकारी नहीं थी।

मेरे भी दिमाग में आपकी तरह हज़ारो सवाल थे  और सबसे पहला सवाल क्या मैं ये क्या सकती हूं मन में ने तो यह कहा कि नहीं कर सकती है फिर सोचो try तो कर सकती हूं उसके बाद में हमेशा search करती थी ऐसे ही जानकारी प्राप्त करके मैंने अपना Blog बनाया जिसका नाम है Askinhindi.in 

rastrawadibharat.in

वैसे तो आप कुछ तो समझ ही गए होंगे की blog क्या होता है लेकिन आप चिंता न करे मैं आपको पूरी जानकारी दूँगी इसके बारे जिससे की आपको अधूरी जानकारी न हो वैसे तो सब दुनिया पैसे के लिए मेहनत करती है लेकिन सिर्फ bloggers ही ऐसे होते है जो सिर्फ दूसरों के लिए मदद करने के लिए मेहनत करते है।

अब मैं आपको सभी जानकारी पूरी details में दूँगी जिससे की आप बिलकुल समझ सकें की Blog क्या है? 

Blog क्या है?

Blog एक platform है जहाँ पर हर इंसान अपनी जानकारी को लिखता है अपने ज्ञान को बाँटता है जिससे हर किसी को उसकी जानकारी प्राप्त हो हज़ारों ब्लॉग पर हर घटें नयी नयी जानकारी अपडेट होती रहती है हम जब google पर कोई चीज़ search करते है तो हमारे सामने बहुत सारी पोस्ट आ जाती है।

फिर हम जब किसी पोस्ट पर क्लिक करते है और उस पोस्ट को पढ़ते है जिस प्लेटफार्म पर हम वो पोस्ट पढ़ते है उसको ब्लॉग कहा जाता है जैसे की आप मेरे ब्लॉग पर ये पोस्ट पढ़ रहे है।

Blog एक अंग्रेजी शब्द है ये वेबलॉग का शार्ट नाम है आज ये इंटरनेट और blog के नाम से ही प्रशिद्ध है पहले के ज़माने में लोग अपनी डायरी लिखना पसंद करते थे परंतु आज के समय में लोग ब्लॉग पर लिखना पसंद करते है उसको ही Blog कहा जाता है।

Blogger क्या है

blog kya hai

अब आप सोच रहे होंगे ये एक नया नाम आ गया ब्लॉगर अब आपको ये तो पता चल गया कि blog क्या है लेकिन blogger क्या है ये नहीं पता चला जो इंसान ब्लॉग पर लिखता है उस इंसान को blogger कहते है जो नयी नयी जानकारी लोगों को देता है घटों काम करके लोगों को नयी नयी जानकारी अप्डेट्स करता रहता है अपने ज्ञान को ब्लॉग के द्वारा बाँटता है।

Blogging क्या है?

अब आप फिर से सोच रहे होंगे ये नया नाम लेकिन ये blog , blogger और Blogging तीनो एक दूसरे से जुड़े है आप को ये भी पता चल गया कि ब्लॉग क्या है ,ब्लॉगर क्या है अब मैं आपको बता देती हूं कि ब्लॉग्गिंग क्या है जो हम अपने ब्लॉग पर लिखते है इस लिखने के काम को Blogging कहते है।

Blogging में इंसान नए नए टॉपिक पर लिख सकता है जिसकी उसको अच्छी जानकारी होगी उसको लोगों को दे सकते है जिससे लोगो को भी जानकारी प्राप्त हो जाये blogging से आप अपनी पहचान भी बना सकते है और पैसा भी कमा सकते है।

दोस्तों अब तो आपको इन तीनो के बारे में पता चल गया होगा।

blog kya hai

Blog पर हम क्या करते है

Blog पर हम अपने ज्ञान को बाँट सकते है हम जिस की भी जानकारी हो या फिर हमें उस काम को करने में इंटरेस्ट हो वो लिख सकते है ब्लॉग पर हम अपनी जानकारी को कम समय में अधिक से अधिक लोगों तक पंहुचा सकते है ब्लॉग में हम जिस टॉपिक पर ज़्यादा इंटरेस्ट होगा उसके बारे में आर्टिकल लिख कर लोगो तक पुहंचा सकते है।

Blog पर काम करने के फायदे

सबसे पहले तो अगर आप ब्लॉग पर काम करते है तो उसके लिए आपको ब्लॉग की थोड़ी बहुत जानकारी जरूर होनी चाहिए ब्लॉग पर काम करने से हम अपने ज्ञान को तो दूसरों तक पहुचते है बल्कि खुद का भी ज्ञान बढ़ाते है क्योकि हमारे ब्लॉग पर बहुत लोगो के कमेंट आते है जब वो हमारे से कुछ ऐसा पूछ लेते है जिसको हम एक्सपीरियंस के तौर पर करके देखते है ऐसे ही हमारी ज्ञान बढ़ जाता है और हमे कुछ नया सीखने को मिल जाता है।

Blog पर काम करने से हमारी पहचान बन जाती है हम गूगल पर आते है लोग हमें हमारे नाम से जानते है हम हज़ार लोगो से बात होती है।

ब्लॉग से हम पैसे कमा सकते है लेकिन अगर मेहनत की जाये तो कमा सकते है।

Blog से हम अपनी जानकारी दुसरो को देते भी है और जानकारी प्राप्त लेते है ब्लॉग्गिंग करने के लिए हमे कोई पढ़ाई नही करनी पड़ती है।

ब्लॉग बनाने के लिए कोई पढ़ाई या फिर कोई कोर्स करने को जरुरत नहीं होती है।

Must Read – blogging kyo karni chahiye

Blog कैसे बनाया जाता है

वैसे तो Blog बहुत सारे प्लेटफार्म पर बनाया जाता है लेकिन सबसे ज़्यादा दो प्लेटफार्म जो सबसे ज़्यादा पॉपुलर है सबसे ज़्यादा ब्लॉग इन दो प्लेटफार्म पर ही मिलेंगे।

Blogger
WordPress

Blogger ( ब्लॉगर )

ब्लॉगर एक फ्री प्लेटफार्म है जहाँ पर हम फ्री में Blog बना सकते है ज़्यादातर ब्लॉग इस ही प्लेटफार्म पर बनाये जाते है ब्लॉगर google का ही प्रोडक्ट है ब्लॉगर का दूसरा नाम blogspot भी है यह बहुत ही fomous प्लेटफार्म है इसमें बिना पैसे खर्च किये ब्लॉग बना सकते है।

WordPress ( वर्डप्रेस )

blog kya hai

WordPress paid भी है और फ़्री में भी लेकिन अगर आप वर्डप्रेस पर paid वाली सर्विस यूज़ करते है तो आप का ब्लॉग और भी powerful हो जायेगा और ये एक content
management system है इस पर अगर आप ब्लॉग बनाते है तो ये जल्दी ही आपके ब्लॉग को फेमस करने में मदद करता है।

Blogging क्यों करनी चाहिए

ब्लॉग्गिंग का कोई भी कर सकता है लेकिन जिनको अपना नाम और अपनी पहचान बनानी होती है और पैसो कमाने का जुनून होता है वो जरूर ब्लॉग्गिंग करें ब्लॉग्गिंग करने से हमारी नए नए लोगों से दोस्ती हो सकती है जितना ही ज्ञान हम इसमें दुसरो को देते है उतना ही हमारा ज्ञान बढ़ता है।

आज दोस्तों आप को जानकारी प्राप्त हो गयी की blog kya hai और हम ब्लॉग पर क्या सकते है अगर पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछे।

आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी अगर पोस्ट को लेकर कोई सवाल मन में है तो आप हमसे नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और अपने दोस्तों को शेयर भी करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top