बिना बिजली के चलेगा अब इतने घटें पंखा , आप भी जाने कैसे

ज़माना अब बदल गया है आधुनिक जमाने में तकनीक के माध्यम से नई-नई चीजें उपलब्ध करायी जा रही हैं हाल ही में लाइटिंग कंपनी हैलोनिक्स (Halonix) ने 10 घंटे के बैकअप देने वाले फैंस की एक सीरीज पेश की हैI ये फैंस कई बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं जिनके माध्यम से इन फैंस को कई प्रकार से इस्तेमाल किया जा सकता है जानकारों के मुताबिक़ इन फैंस में LED लाईट लगी हुई है।

कर पायेंगे फोन चार्ज

जानकारों के मुताबिक़ इनमें से कुछ फैंस में फोन चार्ज करने और सोलर चार्जिंग के लिए USB पोर्ट दिए गए हैं हैलोनिक्स द्वारा लॉन्च किये गए इन फैंस सीरीज में सीलिंग फैन, वॉल फैन, टेबल फैन, पेडस्टल फैन, और एग्जोस्ट फैंस होंगे इन फैंस में बहुत सारी खासियत दी गयी हैं।

फैंस की खासियत

जानकारों के मुताबिक़ इन फैंस में 10 घंटे का लम्बा बैकअप टाइम मिल जाता है साथ ही ये फैंस इंटीग्रेटेड एलईडी लाइट से सुसज्जित होंगे वही फैंस को कण्ट्रोल करने के लिए ऑल फंक्शन रिमोट दिया जाएगा हाई एयर डिलीवरी वाले इन फैंस में USB पोर्ट होगी जिसके माध्यम से सोलर चार्जिंग और फोन चार्जिंग की जा सकेगी हालांकि ये सिर्फ कुछ ही मॉडल्स में मिल पाएगी।

कीमत

जानकारों के मुताबिक़ इन फैंस को ऑनलाइन ई-कॉमर्स साइट अमेज़न से खरीदा जा सकेगा जहाँ इन्हें मॉडल्स के अनुसार कीमतों पर उपलब्ध कराया गया है हैलोनिक्स इनवर्टर 400mm पेडस्टल फैन की कीमत 4,096 रुपए, हैलोनिक्स इनवर्टर 400mm टेबल फैन वाइट की कीमत 3,659 रुपए रखी गयी है हैलोनिक्स इनवर्टर बिंको 200mm पर्सनल फैन की कीमत 2,460 रुपए रखी गयी है।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी पसंद आई तो लाइक ओर शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *