Bihar Board 12th Result Date and time: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 की डेट घोषित कर दी गई है. इंटरमीडिएट के नतीजे आज दोपहर में 1.30 बजे जारी किए जाएंगे. परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया जाएगा. रिजल्ट के साथ टाॅपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं रिजल्ट की डेट जारी कर दी है. नतीजे आज (23 मार्च) दोपहर 1.30 बजे घोषित किए जाएंगे. BSEB अध्यक्ष प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित करेंगे. इस बार भी बीएसईबी अन्य राज्य बोर्ड से पहले रिजल्ट जारी कर रहा है. रिजल्ट के साथ 12वीं साइंस, आर्ट्स और काॅर्मस स्ट्रीम के टाॅपर्स की भी घोषणा की जाएगी. BSEB ने टाॅपर्स का वेरिफिकेशन पूरा कर लिया है.
बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से पिछली बार 12वीं का रिजल्ट 21 मार्च को जारी किया था. ऐसे में संभावना जताई जा रही थी कि इस बार भी इंटर का रिजल्ट 21 मार्च को घोषित किया जाएगा, लेकिन बीएसईबी ने अब स्पष्ट कर दिया है कि परिणाम 23 मार्च को घोषित किया जाएगा. टाॅपर्स का वेरिफिकेशन 20 और 21 मार्च को हुआ था.