बिच्छू के जहर को बाहर कैसे निकाले।

बिच्छू के जहर को बाहर कैसे निकाले।

हेल्लो दोस्तों मैंने आज तक बहुत सी ऐसी जानकारी दी है जो शायद किसी को पता हो लेकिन आज हम आपके सामने एक ऐसा जानकारी बताने जा रही हूँ
बिच्छू के डंक मरते ही जहर तुरंत चढ़ने लगता है बिच्छो मरे जगह पर जलन और दर्द होने लगता है जैसे-जैसे इसका जहर फैलता है दर्द बढ़ते जाता है दर्द इतना तेज हो जाता है कि दर्द सहना मुश्किल हो जाता है और इन्सान रोने लगता है कई बार आदमी बेहोश तक हो जाता है।

बिच्छू के जहर से बचने के उपाय –

फिटकरी

बिच्छू के डंक मारते ही फिटकरी की व्यवस्था करें ऐसे तो ज्यादातर घरों में फिटकरी सेविंग के लिए लोग रखते है अब किसी पत्थर पर थोडा सा पानी लेकर फिटकरी को घिसे और फिकरी पेस्ट की तरह पानी में हो जाये तो बिच्छू काटे जगह पर लेप कर थोडा आग से सकें कैसा भी बिच्छू ने डंक मारा हो जहर 2 मिनट में छूमंतर हो जायेगा।

• प्याज

बिच्छू का जहर ख़त्म करने के लिए प्याज भी काम आ सकता है इसके लिए एक प्याज और थोडा सा सेंधानमक को पीसकर पेस्ट बना लें और बिच्छू ने जहाँ पर डंक मारा हो उस जगह पर लेप कर दें  जहर कम होने लगेगा।

अगर आपके साथ कभी ऐसा हो तो ये उपाय जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top