Bhagwan Shiv की करे पूजा ऐसे, होगी हर इच्छा पूरी

Bhagwan Shiv की करे ऐसे पूजा हर कोई चाहता है की उनकी हर इच्छा पूरी हो लेकिन कैसे आइये जानते है शिव कृपा दिलाने वाला श्रावण मास आज 25 जुलाई से प्रारंभ होकर 22 अगस्त तक रहेगा इस साल सावन के महीने कुल चार सोमवार मिलेंगे शीघ्र ही प्रसन्‍न हो जाने वाले भगवान शंकर की साधना के लिए श्रावण मास को सबसे उत्‍तम बताया गया है भगवान शिव जिन्हें भोले, शंकर, गंगाधर, नीलकंठ आदि के नाम से पूजा जाता है, उनकी पूजा के नियम अत्यंत ही सरल है ऐसे में शिव के साधक को Bhagwan Shiv के प्रिय श्रावण मास में भय से रहित होकर भोलेनाथ को अपना इष्ट देवता मानते हुए विशेष रूप से ‘पारदेश्वर शिवलिंग की पूजा अर्चना करनी चाहिए।

Bhagwan Shiv
Bhagwan Shiv

सभी शिवलिंगों में पारदेश्वर शिवलिंग को सर्वश्रेष्ठ माना गया है यदि पारदेश्वर शिवलिंग उपलब्ध न हो तो पास के किसी मंदिर में जाकर विधि – विधान से शिव का पूजन एवं अभिषेक करें।

Bhagwan Shiv की पूजा में साधक को ललाट पर लाल चंदन का त्रिपुण्ड और बाहों पर भस्म अवश्य लगाना चाहिए।

● सावन के महीने में Bhagwan Shiv की साधना में साधक को चाहिए कि वह शुद्ध, रुद्राक्ष माला से ही शिव का मंत्र जपे।

● भगवान शिव की पूजा में सफेद फूल, धतूरे का फूल और तीन पत्तियों वाला बेलपत्र को उलट कर दूध से मिले हुए जल की धारा के साथ अर्पित करना चाहिए।

Bhagwan Shiv की साधना करने के लिए बहुत सारे मंत्र हैं, लेकिन उनमें सबसे सरल पंचाक्षरी मंत्र ओम नम: शिवाय” मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए।

Bhagwan Shiv की पूजा में संभव हो तो सिले हुए वस्त्र पहन कर पूजा न करें और हमेशा शुद्ध आसन पर बैठकर ही पूजा करें।

भगवान शिव की पूजा करते समय आपका मुख हमेशा पूर्व या उत्तर की तरफ होना चाहिए।

● शिव की पूजा करते समय अपने शरीर पर भस्म, त्रिपुण्ड और रुद्राक्ष की माला धारण करें।

●भगवान शिव की पूजा में तिल का प्रयोग नहीं करना चहिए।

● भगवान शिव को चढ़ाए जाने वाले बिल्व पत्र में चक्र और वज्र नहीं होने चाहिए अक्सर बेल के पत्तों में कीड़ों से बनाया एक सफेद सा चिन्ह बन जाता है ऐसे बेलपत्र को कभी भूलकर भी भगवान शिव को न चढ़ाएं.इसी तरह बेलपत्र की डंठल की ओर जो मोटा सा भाग होता है, वह वज्र कहलाता है, ऐसे में हमेशा उसे पीछे की तरफ का हिस्सा यानि वज्र को ​तोड़कर निकाल दें।

● भगवान शिव की पूजा के लिए हमेशा आक का फूल और धतूरे को चढ़ाने के लिए प्रयोग करें यदि संभव हो तो नील कमल विशेष रूप से चढ़ाएं, अन्यथा सामान्य कमल का फूल भी चढ़ा सकते हैं इसी तरह कुमुदिनी या फिर कहें कमलिनी का फूल भी आप शिव की पूजा में चढ़ा सकते हैं।

● भगवान शिव की पूजा में उनकी प्रिय वस्तु यानि भांग का भोग अवश्य लगाना चाहिए।

● शिवलिंग को स्पर्श किया हुआ भोग ग्रहण नहीं करना चाहिए, बाकी अन्य भोग और प्रसाद को आप ग्रहण कर सकते हैं।

Bhagwan Shiv की पूजा के दौरान कभी भी उनकी पूरी परिक्रमा नहीं की जाती है.जिधर से चढ़ा हुआ जल निकलता है, कभी भी उस नाली को नहीं डांका जाता है वहां से प्रदक्षिणा उलटी की जाती है।

● भगवान शिव की पूजा में कुटज, नागकेसर, बंधूक, मालती, चंपा, चमेली, कुंद, जूही, केतकी, केवड़ा आदि फूल नहीं चढ़ाए जाते हैं।

● हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि Bhagwan Shiv की पूजा के समय करताल नहीं बजाया जाता है।

आपको कैसी लगी ये जानकारी हमे जरूर बताएं ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करना न भूलें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top