भगवान् ने क्यों की महिला की रचना वजह हैरानी कर देगी
कुछ बाते जो बिलकुल अलग है भगवान श्री कृष्ण काल रूप में स्त्री की रचना कर रहे थे तो उन्हें काफी समय लग गया लगातार 6 दिन काम करने के बावजूद भी स्त्री की रचना अधूरी थी देवदूत ने भगवान से पूछा भगवान आप स्त्री की रचना में इतना समय क्यों ले रहे हैं भगवान ने कहा कि मैं स्त्री में ऐसे गुण धर्म स्थापित कर रहा हूं, जिससे वह हर परिस्थिति को संभल सकती हैं वह अपने सभी बच्चों की देखभाल अच्छे से कर सकती है, और उन्हें खुश रख सकती है वह एक खरोंच से लेकर टूटे हुए दिल के घाव को भर सकती है।
इन्हें भी जरूर पढें –
इन लोगो के खाते में आएंगे 7500 रुपये कही आपका खाता तो नहीं
मोदी सरकार ने की तोहफा की बरसात खाते में आएंगे इतने रूपये
यह खुद बीमार है कर भी अपनी संभाल खुद कर सकती है, और 18 घंटों तक बिना थके काम कर सकती है देवदत्त से चकित होकर पूछा भगवान क्या यह दो हाथों से करना संभव है, ईश्वर ने कहा यह दोनों हाथों से हर काम कर सकती है, यह सब को खुश देख कर खुश रहती है यह दुख की घड़ी में थी हंसकर समय निकालती है देवदत्त ने कहा आपकी रचना संपूर्ण है भगवान |
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताये जानकारी पसंद आयी तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।