बालों में लगाये ये तेल होते है इनसे बहुत फायदे
बहुत से लोग अपने बालों की खूबसूरती के लिए क्या नहीं करते बहुत कुछ करते है बालों की खूबसूरती के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं बालों को काला, घना और मुलायम रखने के लिए हम बाजार का सबसे महंगा उत्पाद खरीदने से भी परहेज नहीं करते हैं बालों को बेहतर रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप नियमित रूप से ऑयल मसाज लें ऑयल मसाज से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है जिससे बालों में नई जान आ जाती है आइए जानते हैं हैल्दी बालों के लिए आपको कौन सा तेल प्रयोग में लाना चाहिए, तो आइये जानते हैं।
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
अगर आपके बाल भी झड़ रहे है तो करे ये उपाय
तेल की मालिश आपके सिर के लिए उतनी ही जरूरी है, जितनी कि बालों की सफाई फिर चाहे तेल कोई भी हो- सरसों, नारियल, बादाम, जैतून, जोजोबा या टी ट्री ऑयल। सभी तेल के अलग-अलग गुण होते हैं।
● सिर में खुजली के लिए तुलसी का तेल
● सफेद बालों के लिए करी पत्ता और नारियल तेल का तेल
● बालों में रुसी के लिए सिट्रस हेयर ऑयल
● बालों के ग्रोथ के लिए हिबिस्कस हेयर ऑयल सबसे बढ़िया होते हैं।
आप भी अपनी बालों को लेकर जिस भी वजह से परेशान है वो तेल इस्तेमाल करे आपको कैसी लगी जानकारी हमें जरूर बताएं अगर आपको जानकारी पसंद आयी तो लाइक और शेयर जरूर करें ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।