बालों को लंबा और घना कैसे बनाये सिर्फ कुछ दिनों में
हर लड़की की इच्छा होती है कि वो अपने बालों को खूबसूरत लंबा और घना बनाएं क्योकि लड़की की खूबसूरती उसके बालों से ही होती है। हम आपको बालों को लंबा और घना कैसे बनाएं उसके टिप्स देने जा रहे है।
बालो को लम्बा करने के लिए आँवला ,रीटा और शिखाकाई से बालों को धोएं। जिससे बालों की जड़ मजबूत हो जाती है। बालो की चमक के लिए आप अगर कभी मेंहदी लगाते है बालों में तो मेहंदी में अंडा डाल कर लगाए।
आपके बाल मजबूत होंगे इन सब चीजों को मैंने इस्तेमाल किया है। आप भी एक बार जरूर इस्तेमाल करें और अपने बालों को मजबूत करें।