अमेरिका में कितना रुपये में मिलता है ये एक समोसा जान ले आप कीमत
हेल्लो दोस्तों जैसे की हर चीज़ पर मूल्य बढ़ता जा रहा है ठीक उसी प्रकार समोसे पर भी रेट बढ़ा दिया जाता है हर किसी को पसंद होता है समोसा।
समोसा जो कि भारतीय व्यंजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इससे कहीं ज्यादा इसका एक ऐतिहासिक महत्व माना जाता है समोसा अब 6भारत में ही नहीं भारत के बाहर के देशों में भी बनने लगा है समोसे का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आने लगता है,शायद ही कोई इंसान होगा जिसको लाल एवं हरी चटनी के साथ समोसा खाना पसंद नहीं होगा।
आजकल के युवा ज्यादातर पिज़्ज़ा,बर्गर एवं सैंडविच खाना पसंद करते हैं पर अगर उनको एक बार समोसा खिला दिया जाए तो वहां हमेशा सबसे पहले उसे ही पसंद करते हैं समोसा भारत की हर गली में मिल जाता है।
इसकी कीमत भारत में 5 रुपए से 10 रुपए है परंतु क्या आप जानते हैं,अमेरिका में एक समोसा 300 रुपए का मिलता है क्यों की अमेरिका में एक समोसे की कीमत 3.50 डॉलर मांगी जाती है इसका कारण यह है की वहां समोसा जल्दी से मिल नहीं पाता,उसके लिए आपको बड़े होटल में जाकर ही खाना होता है जो कि बहुत महंगा पड़ जाता है।
आप देखने होगा आज हमने आपको अमेरिका के बारें में जानकारी दी आप को कैसी लगी हमें जरूर बताये।