ऐसी बातें जिनके बिना हमारा ज्ञान अधूरा है

हेल्लों दोस्तों ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिन्हें हम रोज देखते हैं और उनके बारे में जानते हैं लेकिन फिर भी कुछ ऐसी बातें रह जाती हैं जिन्हें जानना हमारे लिए बहुत जरूरी है वरना हम जिंदगी भर एक ही चीज को देखते रह जाएंगे लेकिन उसके बारे में जो खास बात थी वह हमें कभी पता नहीं चल पाएगी इसलिए आज हम आपको 8 ऐसी मजेदार बातें बताने जा रहे हैं जो आपने आज से पहले कभी नहीं सुनी होंगी, तो चलिए जानते हैं इनके बारे में|

Also Read – 

खीरा खाने वाले इस पोस्ट को जरूर पढ़े

मोटापे को कम करने के उपाय

बहुत ही जल्दी रिजल्ट मिलता है इसका वजन कम करने में

● मोनालिसा जो दुनिया की सबसे खूबसूरत और महंगी पेंटिंग मानी जाती हैं उसमें बनी महिला के आइब्रो नहीं है यह काफी आश्चर्यजनक बात है|

● गर्म पानी ठंडे पानी के मुकाबले ज्यादा जल्दी जम जाता है।

● जो हमारे मुद्रा नोट होते हैं वह एक खास तरह का कागज होता है जिसे सब्सट्रेट भी कहा जाता है यह 75% कपास और 25% लिनन का मिश्रण होता है।

● जिस व्यक्ति से हम प्यार करते हैं उसकी तस्वीर देखना हमारे दर्द को कम करता है एक शोध में यह पाया गया है कि किसी ऐसे व्यक्ति की तस्वीर देखना जिससे हम प्यार करते हैं हमारे 44% दर्द को कम कर देता है।

● अगर हमारे हाथ की सबसे छोटी उंगली ना हो तो इससे हमारी हथेली की 50% शक्ति कम हो जाएगी।

● नियू एक देश है जो न्यूजीलैंड से 2400 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित है और इस देश की मुद्रा सिक्कों पर डिजनी के कैरेक्टर छपे रहते हैं, जिस तरह से हमारे देश के सिक्कों में आपको देशभक्त आदि की तस्वीरें छपी मिलती हैं।

● आप सभी को हिचकियां आती होंगी और यह कई घंटों और दिनों तक भी चलती रहती हैं लेकिन चार्ल्स ओसब्रोन एक ऐसा व्यक्ति है जिसको पिछले 68 सालों से कोई भी हिचकी नहीं आई इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज है|

● न्यूजीलैंड एक ऐसा देश है जहां पर जनसंख्या घनत्व बहुत कम है और इस देश में इंसानों से ज्यादा भेड़ों की संख्या है।

आपको कैसी लगी यह जानकारी हमे जरूर बताये ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *