अगर mi का फ़ोन ही लेना है तो आज ही ख़रीदे रेडमी प्रो 6 कीमत होगी सिर्फ इतनी
स्मार्टफोन तो बहुत है लेकिन चाइनीज़ स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रेडमी ने लगातर भारत में एक के वाद एक हैंडसेट लाॅन्च कर रहा है, अब भारत में धुम मचाने आ रहा है रेडमी नोट 6 प्रो, यह फोन 6 नवंबर भारत में आयेगा, इसकी 4/6 जीबी रैम और 64/128 जीबी स्टोरेज के साथ आयेगा, इसकी कीमत 12,999 रुपये शुरू होगी, यह हैंडसेट रियलमी 2 प्रो के साथ होगी कड़ी चुनौती यह फोन आते ही सबकी नींद उड़ जायेगी, अब बात करे स्पेसिफिकेशन तो
रेडमी नोट 6 प्रो विशेषताएं
रिपोर्ट के मुताबिक यह हैंडसेट चार कैमरा के साथ आता है, इसकी फ्रंट में 20+2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और इसकी रियर में 16+5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है साथ ही इसमें आपको LED फ्लैश भी मिलता है बात करे डिस्प्ले की तो, इसमें 6.2 इंच नाॅच डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है।
हैंडसेट में पावर देने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इसमें क्विक चार्ज 3.0 के साथ 4,850 एमएएच की बैटरी मिलगा यह हैंडसेट ब्लैक, ब्लू और रोज गोल्ड कलर में आयेगा।
आप भी अगर फ़ोन खरीदने की सोच रहे हो तो आज ही ख़रीदे रेडमी प्रो 6 आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।