अब्दुल कलाम जी की ज़िन्दगी की कुछ कड़वी बातें जो हम सभी को पता होनी चाहिए
दोस्तों अब्दुल कलाम जी को सभी जानते है फिर चाहे कोई भी हो उन्होंने अपनी ज़िन्दगी की कुछ बातें हमसे शेयर की है हम आपको आज वही बातें बताने वाले है जिससे आपको भी आपकी जिंदगी की कुछ बाते पता चल सके आइये हम आपको बताते है।
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
कौन सी बातें नहीं बतानी चाहिए दूसरों को आइये जानते है
जीवन की कुछ खास बातें जो सभी को पता होनी चाहिए
क्या आप भी जागते है सुबह इस समय तो ये जानकारी जरूर ले
● जिंदगी एक गोल सर्कल है इसलिए जब आप नीचे हो तो दुखी मत होइए क्योंकि सर्कल घूमता है और अगला नंबर आपका ही है।
यह भी याद रखिए कि जब आप सर्कल से बाहर निकल जाते हो तो आप कुछ आश्चर्यजनक कर सकते हो।
● एक अच्छा रिश्ता बनाए रखने के लिए हमेशा दूसरों के बारे में जो कुछ आप देखते हैं, उस पर विश्वास करें,ना की दूसरों के बारे में आप जो सुनते हैं उस पर।
● आप अपने जीवन के इलेक्ट्रिशियन हो इसलिए सही और गलत कनेक्शन देना आपकी क्षमता पर निर्भर करता है।
● खाली जेब आपको जीवन की हजारों चीजें सिखाएगी लेकिन भरी भी जी आपको हजार तरीकों से बर्बाद करेगी।
● भले ही काला रंग अच्छा ना माना जाता हो लेकिन एक काला बोर्ड छात्र की जिंदगी को चमका देता है।
ये बातें अब्दुल कलाम जी ने लिखी थी की कहा था कि दुनिया के लोगों को कड़वी लगेगी क्योकि ये सत्य है आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी अगर पसंद आयी तो लाइक और शेयर जरूर करें ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमें फॉलो करें।