अब आधार कार्ड से खरीदे स्मार्ट टीवी सिर्फ इतने रुपये में

क्या आप भी टीवी लेने की सोच रहे है अगर आप एक सस्ता और स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे है तो खबर आपके बहुत काम की है इंडिया की कंपनी Samy Informatics ने हालही में अपना नया 32 इंच का स्मार्ट टीवी मात्र 4,999 रुपए में लांच करने का दावा किया है हालाकि ये कीमत सिर्फ टीवी की थी इसके अलावा जीएसटी और डिलीवर चार्ज ग्राहक को ही देना होगा इस टीवी को मेक इन इंडिया के तेहत लांच किया गया है शायद इसलिए इसमें वो सारे फीचर दिए गया है जो एक महंगे टीवी में दिए जाते है जैसे स्क्रीन मिरर और इनबिल्ट वाई-फाई फीचर।

स्पेसिफिकेशन

Samy Informatics ने दुनिया का सबसे सस्ता टीवी लांच कर टेक्नोलॉजी की दुनिया में इतिहास रच दिया है यह टीवी एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा इसलिए इसमें 4.4 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम आएगा, साथ ही इसमें फेसबुक, यूट्यूब जैसी एप्स पहले से ही इंस्टॉल्ड होंगी लेकिन अगर ग्राहक अलग से भी इसमें एप्स इनस्टॉल कर सकता है इस टीवी में 512 mb रैम के साथ 4 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है इसमें दो यूएसबी पोर्ट हैं, दो एचडीएमआई पोर्ट्स हैं और वीजीए पोर्ट है साथ ही, वाईफाई और हॉटस्पॉट का भी आप्शन भी दिया गया है कंपनी के साउंड क्वालिटी अच्छी करने के लिए इसमें SRS Dolby Digital साउंड दिया है।

कीमत

कंपनी ने वैसे तो इस टीवी को मेक इन इंडिया के तहत 4,999 रुपए में लांच किया है, लेकिन अगर आप इस टीवी को खरीद न चाहते है तो इसके लिए आपको 8 हजार रुपए चुकाने होंगे क्योकि कंपनी ने इस टीवी की सिर्फ बेस प्राइस बताई है लेकिन ग्राहक को टीवी खरीद ते वक्त जीएसटी के साथ डिलीवरी चार्ज देना होगा ऐसे में इस टीवी पर 899 रुपए का जीएसटी और 2124 रुपये डिलीवरी चार्ज ग्राहक को ही देने होंगे ऐसे में इस टीवी की असली कीमत 8 हजार रुपए हो जाती है।

खरीदने का तरीका

वैसे तो कंपनी के इस टीवी को पहले आओ पहले पाओ के बेसिस पर लांच किया है लेकिन साथ इस टीवी को खरीदने के लिए आधार कार्ड जरुरी भी कर दिया है इसका मतलब इस टीवी को खरीदने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी है ।

टीवी को आर्डर करने के लिए आपको SAMY नाम का ऐप डाउनलोड करना होगा और टीवी आर्डर करते वक्त आधार कार्ड नंबर के साथ सारी जरुरी जानकारिया दर्ज करनी होगी हालाकि कंपनी टीवी का पैसा आपसे टीवी को आपके घर इनस्टॉल करने के बाद ही लेगी कंपनी के मुताबित, इस टीवी के साथ ग्राहक को 1 साल की वारंटी मिलेगी लेकिन अगर ग्राहक थोड़ी ज्यादा कीमत अदा कर के इसकी वारंटी 2 साल एक्स्ट्रा एक्स्टेंड भी करा सकता है।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी पसंद आई तो लाइक ओर शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top