आपका मोबाइल नंबर कितना शुभ है ये जानते है आप
मोबाइल तो सब रखते ही है तो फिर नंबर होना भी जरुरी है आप अपने फोन नंबर से कई जरूरी काम करते हैं फोन के जरिए ही कई बार पैसे का भी लेन देन होता है, नए काम शुरू होते हैं और कई बार पहचान के तौर पर भी इसे इस्तेमाल करना पड़ता है ऐसे में अगर आपका मोबाइल नंबर आपके लिए लकी है तो काम अच्छे होंगे वरना संभावना है जहां जहां मोबाइनल नंबर की जररूत पड़े, वहां काम बिगड़ जाए आगे जानिए, कैसे पता लगाएंगे कि नंबर लकी है या नहीं।
इन्हें भी जरूर पढें –
बाइक की कीमत स्मार्टफोन जितनी हीरो ने की लॉन्च आप जानते है
नया नंबर लेने रहे हैं तो अपने मूलांक वाला नंबर ही लें पुराना नंबर लकी है या नहीं, ये जांचने के लिए सारे अंकों को जोड़ कर मूलांक निकाले इसके लिए नंबर के सारे अंकों को तब तक जोड़ें जब तक कोई एक अंक नहीं आता असल में आपकी जन्मतिथि ही आपका मूलांक और शुभांक होती है। अगर सारे अंकों को मिलाने पर आपकी जन्मतिथि बनती है तो मतलब नंबर लसकी है जैसे 8+5+6+7=26, 2+6=8 इस तरह 8 मूलांक हुआ।
नया नंबर ले रहे हैं तो मूलांक का तो ध्यान रखें ही साथ ही कोशिश करें ऐसा नंबर लें जो क्रम में बढ़ता हुआ हो कम से कम आखिरी के पांच अंक तो बढ़ते क्रम में ही हों जैसे 9850234689 लेकिन एक खास अंक से सतर्क रहें क्योंकि वो अनलकी माना जाता है।
वो अंक है 8 अगर आपके नंबर में 8 अंक ज्यादा बार आता है तो बेहतर है नंबर बदल दें जैसे 9858808178 अच्छा नंबर नहीं माना जाएगा साथ ही जानिए कौन से अंक शुभ माने जाते हैं।
नौ औऱ एक अंक शुभ माने जाते हैं मोबाइल नंबर में ये दो अंक जितना ज्यादा हो उतना अच्छा साथ ही अलगी स्लाइड में जानिए, किसके लिए कौन सा अंक अच्छा है।
अंक ज्योतिष के मुताबिक क्षेत्र के अनुसार भी मोबाइल नंबर चुना जा सकता है जैसे कि अगर आप संगीत, कला, विज्ञान के क्षेत्र में नौकरी करते हैं तो हर क्षेत्र का खास अंक होगा सेना और पुलिस वालों के लिए अंक अलग हैं, अलगी स्लाइड में जानिए।
कला से जुड़े किसी भी क्षेत्र के लिए नीत और चार अंक शुभ है खेल, पुलिस और सेना के लिए 2,6,7 शिक्षा व राजनीति के क्षेत्र के लिए चार लकी होता है।
आपको कैसी लगी जॉनकारी हमे जरूर बताये जानकारी अगर पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।