आप मनाली जा रहे है घूमने तो जरूर पता होनी चाहिए इन खास चीजों का

घूमने का शोक तो सभी को होता है लेकिन उसके लिए खास जगह होनी चाहिए शादी का सीजन शुरू हो रहा है और अब कुलु मनाली की हनीमून पैकेजेस भी काफी सस्ते मिलेंगे आपको तो काफी लोग मनाली जाने की सोच रहे होंगे साथ ही न के शो में आएंगे यहां पर कि लोग एनुअल लीव लेंगे तो मनाली वगैरह जाने का प्लान कर सकते हैं आज हम आपको बताएंगे कि अगर आप भी प्लान बनाने जा रहे हैं तो इन सस्ते होटल्स के बारे में जरूर जाने जो काफी लग्जरियस है लेकिन यह आपके बजट में आएंगे।

Also Read –

किस राशि के लोगो को कौन से पौधे लगाने चाहिए

जियो ने दिया 101 रुपये का ऑफर आज ही कराये

हिमालयन स्टे

दोस्तों अगर आप मनाली जा रहे हैं और कम बजट के होटल्स को ढूंढना जा रहे हैं तो हिमालयन स्टे अप के लिए बेस्ट ऑप्शन है यह आपको कम बजट में सारी सुविधाएं देगा जो आपको एक लग्जरी होटल में मिलेगी साथ ही साथ यहां हर चीज की सुविधा सबसे अच्छे स्तर पर है सब कुछ की क्वालिटी आपको बेहतरीन मिलेगी यह बस स्टैंड से काफी नजदीक भी है इसलिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी।

होटल विंटेज

यह होटल माल रोड से पैदल है और काफी खूबसूरत होटल है इसमें हर कमरे में सभी सुख सुविधाएं मौजूद है जैसे टेलीविजन , कमरे में खाने और बाथरूम में नहाने की सुविधा, अतिथि के लिए हरे-भरे बगीचे में ,होटल में रेस्टोरेंट की फैसिलिटी ,24 घंटे रूम सर्विस उपलब्ध है वहां की खास बात यह है कि आपको होटल से थोड़ी दूरी पर डंगरी के अनछुए जंगल मिलेंगे सेब के बागान मिलेंगे जो कि आपका मन मोह लेंगे।

Also Read – 

फेसबुक पेज कैसे बनाये हिंदी में जानकारी

फेसबुक पर लाइक्स कैसे बढ़ाये

स्नो वैली रिसोर्ट

दोस्तों या हनीमून कपल्स के लिए काफी खूबसूरत होटल है इसे रिजॉर्ट कह सकते हैं क्योंकि यह काफी खूबसूरत है इस होटल को मुख्य बस स्टैंड से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर बनाया गया है जो कि काफी खूबसूरत नजारों से घिरा हुआ है यहाँ 52 कमरे हैं जो कि काफी भव्य और शांतिपूर्ण तरीके से बनाया गया है उसको खूबसूरत फर्नीचर और खूबसूरत रंगों से डेकोरेट किया गया है सभी कमरे काफी आरामदायक है होटल में हर चीज की फैसिलिटी है आपको हर तरह की खाने की वैरायटी मिलेगी सभी एडवेंचरस एक्टिविटीज होटल में ही आपको मिलेंगे जैसे स्किन ग्राफ्टिंग गोंडोला राइड इत्यादि।

आप अगर मनाली घुमने जाना जाता है तो इन जगह पर जरूर जाएंगे अपनी यात्रा सफल मनाये आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *