आप भी लगाते है अगर अपने फ़ोन में स्क्रीन लॉक तो जरूर पढ़े ये पोस्ट
अगर दुनिया में कोई कीमती चीज है इंसान के लिए तो वो स्मार्टफोन है स्मार्टफोन जिंदगी का एक अहम् भाग बन चूका है एवं हम स्वयं के फोन में बहुत सारी चीज़ें स्टोर करते रहते है अब चाहे वो आपकी सेल्फी हो, वीडियो हो, डॉक्यूमेंट हो अथवा फिर कोई एवं दूसरी चीज़ इसके साथ ही साथ हम यह भी चाहते है की ये सारी चीज़े कोई न देखे एवं इसके लिए हम बाकायदा स्वयं के फोन में मौजूद फोल्डर अथवा एप्प जैसे व्हाट्सएप्प फेसबुक आदि पर लॉक लगा कर भी रखते है।
Also Read –
क्या आप भी अपने मोबाइल फ़ोन पर कवर लगाते है तो जरूर पढ़े ये
क्या आप भी रखते है ऐसी जगह मोबाइल फ़ोन
लेकिन मित्रों इन सभी लॉक के उपरान्त भी क्या आप स्वयं की स्क्रीन पर पैटर्न लॉक अथवा कोड लॉक लगाते है मित्रों यदि आप ऐसा करते है तो ये आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है अब आप सोच रहे होंगे की स्क्रीन लॉक लगाने से क्या खतरा हो सकता है तो मै आप लोगों को बताता हुूँ मान लीजिये यदि आपका एक्सीडेंट हुआ है एवं आप बेहोशी की कंडिशन में है इस टाइम पर यदि कोई आपके फ़ोन से इमरजेंसी कॉल करना चाहता है तो पैटर्न लॉक के कारण ऐसा नही कर पायेगा अथवा फिर आप अपना फ़ोन घर पर भूल गए हो एवं इसी बीच आप के घर परिवार में किसी को कॉल करने की जरूरत पड़ती है मगर पैटर्न लॉक के कारण वो कॉल नही कर पाता है जिससे उसका कार्य अधूरा का अधूरा ही रह जाता है।
ऐसी काफी घटनाएं है जिनमे पैटर्न लॉक हो जाने के कारण लोगो का बनता कार्य बिगड़ जाता है अत: मित्रों यदि आप लोगों को लॉक लगाना ही है तो स्वयं के व्हाट्सएप्प, फ़ाइल फोल्डर, टेक्स्ट मेसेज तथा फेसबुक पर लगा कर रखे एवं स्वयं के स्क्रीन पर स्वाइप लॉक लगा सकते है जिससे बस एक स्वाइप पर लॉक खुल जाये एवं आपकी जानकारी भी सुरछित रहे।
आप भी याद रखे ये बात आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताये ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।