आँखे क्यों फड़कती है आईये हम बताते है आपको वजह

हेल्लो दोस्तो हमारी आँखों भी बहुत बार बहुत कुछ बयां करती है अक्सर आपने किसी न किसी के आंखों को जरूर फड़कते हुए देखा होगा या हो सकता है कभी न कभी आपकी ही आंखें फड़की हो क्या आपने कभी ये सोचा है कि आखिर आंखें क्यों फड़कती है और इसके पीछे क्या वजह हो सकती है आज हम आपको आंखों के फड़कने की असली वजह बताएंगे जिसे जानने के बाद आप भी चौंक जाएंगे तो आइये जानते हैं।

• अक्सर कुछ लोग किसी न किसी वजह से जरूर तनाव में रहते हैं और काफी ज्यादा परेशान रहते हैं विशेषज्ञों के अनुसार आंखों के फड़कने का कारण तनाव की भी स्थिति हो सकती है।

Also Read – 

ये तीन नाम के बच्चे होते है अपने माता पिता के लिए भाग्यशाली

पहली रोटी दिलाएगी आपको ज़िन्दगी की खुशियां

• डॉक्टर्स के अनुसार आंखों का फड़कना ‘Myokymia’ कहलाता है ऐसी स्थिति में आंखों की मांसपेशियां सिकुड़ने लगती हैं जिससे आंखे फड़कती है।

• कभी कभी शरीर मे मैग्नीशियम की कमी से भी आंखें फड़कना स्टार्ट हो जाती है।

• दूरदृष्टि की समस्या में भी आँखे अक्सर फड़कती रहती है।

• ज्यादा अल्कोहल या अन्य नशीला पदार्थों का सेवन करने से भी आंखें फड़कना स्टार्ट हो जाती है।

आप को अब समझ आया होगा की कैसे हमारी आँखे फड़कती है और उसका क्या महत्व है आपको पोस्ट कैसी लगी हमे जरूर बताएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top