9 नवंबर से 15 नवंबर तक क्या कहती है आपकी किस्मत

आज हम आपको एक हफ्ते का राशिफल बताने वाले है।

मेष, सिंह, और धनु राशि 

चन्द्रमा आपके षष्टम, सप्तम और अष्टम भाव में गोचर करेगा। मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा सा चुनौतीपूर्ण रहने की ओर संकेत कर रहा है। लग्न में राहु की उपस्थिति आपको हवाई स्तर पर रखेगी इसलिए अपनी जिम्मेदारियों के मूल को समझने में आपको परेशानी हो सकती है। इसके लिए आपको अपने परिवार के किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेने की आवश्यकता पड़ेगी। विद्यार्थियों को उनके परिणामों में सफलता मिलेगी और उन्होंने जिस दिन के लिए मेहनत की थी वह मेहनत कामयाब हो जाएगी। आपकी प्रकृति उत्सुक और अदमनीय है और आप किसी भी प्रकार का नियंत्रण पसंद ना करते ǀआपको ऐसा करने की जरूरत भी नही है ,इसके स्तान पर ख़ुशी और प्यार दें और आपको भी बदले में खूब ख़ुशी और प्यार मिलेगा ǀअपनी काम की मारामारी वाली जिन्दगी में अपने सहकर्मियों के साथ किसी छोटी सी यात्रा पर जाकर रंग भर सकते हैं ǀ

वृष, कन्या और मकर राशि 

मध्य में अपने बिजनेस पार्टनर से संबंध खराब होने का अंदेशा रहेगा इसलिए बेहतर होगा कि शांति बनाए रखें ताकि आपके व्यापार में किसी प्रकार की रुकावट ना आए। इसी बीच देवगुरु बृहस्पति का गोचर आपके सप्तम भाव में होगा। उनके आने से स्थिति में अनुकूल बदलाव आएंगे और आपके व्यवसाय में वृद्धि होगी। आमदनी के स्रोत में इजाफा होगा और आप आर्थिक तौर पर अच्छा सामंजस्य रख पाएंगे। आपकी मुलाकात अपने मामा और मौसी के परिवार से हो सकती है संतुलित भोजन ,योग और ध्यान से आपको अच्छा स्वास्थय बनाये रखने और अपने तन मन में जमे हुए तनाव को बाहर निकालने का बहुत अच्छा तरीका मिल पायेगा I| अन्य वैकल्पिक उपाय और दूसरी थेरेपी भी काफी फायदेमंद साबित होंगी,लेकिन उनका फायदा उठाने के लिए आपको अपने स्वास्थय में खुद रूचि लेनी होगी और ऐसे तरीके ढूँढने होंगे जिनसे आपका स्वास्थ्य ठीक बना रहेI|

कर्क, वृश्चिक और मीन राशि 

मिलकर आपको खुशी होगी और वह किसी काम में आपकी मदद भी करेंगे। कोर्ट कचहरी के मामलों में फंसने से बचें क्योंकि समय आपके अनुकूल नहीं है। सप्ताह के अंत में जब चंद्रमा का गोचर आप के अष्टम भाव में होगा वह समय मानसिक चिंताओं को बढ़ाने वाला होगा और उस दौरान आपको अचानक से धन हानि हो सकती है। पेट से संबंधित समस्याएं अधिक परेशान कर सकती है। ऐसे में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें। बेहतर यही होगा कि आप थोड़ा ध्यान अथवा योग का सहारा भी अवश्य लें ताकि आपका मन मजबूत हो सके। संतान के प्रति आपका व्यवहार काफी अच्छा रहेगा और संतान की प्रगति से आप संतुष्ट होंगे।आपके मितव्ययी होने की संभावना हैं, और आप एक असाधारण अवस्था में रहेंगे । आप एक महंगी कला की वस्तु खरीद सकते है क्यों की आप कला के पुजारी है ।

मिथुन, तुला और कुंभ राशि 

कार्यक्षेत्र के लिए स्थिति अच्छी रहेंगी। बृहस्पति का सप्तम भाव में गोचर करना कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के रास्ते खोल देगा और आपको नए-नए विचार आएंगे जिन्हें अपनाकर आप कार्यस्थल पर भी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।चन्द्रमा आपके पंचम, षष्टम और सप्तम भाव में गोचर करेगा। यह सप्ताह आपके लिए मानसिक तौर पर कमजोर रहने वाला है क्योंकि इस दौरान आपकी मानसिक चिंताएं बढ़ेंगी और साथ ही साथ खर्चे भी बढ़ेंगे। आपको अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा क्योंकि अत्यधिक सोचने और चिंताओं के कारण आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है।आप अपने पास के किसी व्यक्ति के लिए एक महंगा उपहार खरीद सकते है जो की उस व्यक्ति को आश्रयचकित् कर सकता है आपके कार्यस्थल में सब कुछ सुचारू रूप से चलेगा।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी अगर पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top