6 September को क्या लिखा गया है आपके नसीब में क्या कहती है आपकी राशि

6 September को क्या लिखा है आपकी किस्मत में हेल्लो दोस्तों हम आपको प्रतिदिन बताते है कि कैसा आपका दिन रहने वाला है क्या कहता है आपका राशिफल।

6 September
6 September

 मेष राशि – 

आज किसी के साथ वाद-विवाद में न उतरिएगा स्वजनों, स्नेहीजनों के साथ मनदुःख होगा  आप मानभंग होने का प्रसंग न बने इसका ध्यान रखिएगा नए कार्य के प्रारंभ में निष्फलता मिलेगी जीवनसाथी के स्वास्थ्य के विषय में चिंता रहेगी स्त्री मित्रों से हानि हो सकती है।

 वृषभ राशि –

मित्रों-शुभेच्छकों के मिलन से आपको आनंद होगा व्यावसायिक क्षेत्र में सहकारपूर्ण वातावरण रहेगा शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा पूंजी निवेश करनेवालों को चाहिए कि वे सावधानीपूर्वक पूंजी निवेश करें नए कार्यों का प्रारंभ कर सकेंगे।

 मिथुन राशि

परिवारजन और मित्रों के साथ आनंदपूर्वक समय बिताएँगे खर्च अधिक न हो इसका ध्यान रखिएगा आर्थिक लाभ होगा तो अवश्य परंतु मध्याहन के बाद धन का आयोजन प्रारंभ में खोता हुआ और बाद में पूर्ण होता हुआ लगेगा पूंजी निवेश का कार्य संभालकर करें सहकर्मचारियों का सहकार प्राप्त कर सकेंगे।

 कर्क राशि –

आज आपके धन की आय आत्य और व्यय अधिक होगा। आंखो के दर्द से व्यग्रता होगी  साथ में मानसिक चिंता भी रहेगी वाणी और वर्तन में ध्यान रखिएगा भ्रांति खडी न हो इसका भी ध्यान रखिएगा मध्याहन के बाद आपकी समस्या से परिवर्तन आएगा।

 सिंह राशि –

आज आपके मन में क्रोध और आवेश की भावना रहने से आप लोगों के साथ व्यवहार संभलकर करिएगा आरोग्य के लिए आज का दिन शुभ नहीं है मन में व्यग्रता रहेगी परिवारजनों के साथ उग्रतापूर्ण व्यवहार हो सकता है, परंतु मध्याहन के बाद आपका मन स्वस्थता प्राप्त करता हुआ अनुभूत होगा परिवारजनों के साथ खान-पान का प्रसंग होगा शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा होता हुआ दिखेगा खर्च पर अंकुश रखिएगा।

 कन्या राशि –

व्यवसाय और व्यापार के क्षेत्र में लाभ होगा। सामाजिक क्षेत्र में आपकी प्रशंसा होगी वसूली के पैसे आएँगे। परिवार में भी आनंद का वातावरण रहेगा, परंतु मध्याहन के बाद परिस्थिति में आपको प्रतिकूलता दिखेगी आपका प्रफुल्लित मन अस्वस्थ होगा स्वास्थ्य भी कुछ नरम-गरम रहेगा वाणी में संयम रखना आवश्यक है, असंयम से किसीसे तकरार, झगडा होने की संभावना है ईश्वर का ध्यान और आध्यात्मिक विचार मन को शांति दे सकता है।

 तुला राशि –

व्यवसाय या व्यापार में आप उत्साहपूर्वक कार्य करेंगे पदोन्नति होगी  सरकारी कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होंगे  सामाजिक दृष्टिकोण से आपका मान-सन्मान बढे़गा धन के निवेश के लिए समय अनुकूल है परिवार में संतान और पत्नी की ओर से लाभ होगा।

 वृश्चिक राशि –

आज विरोधियों और प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद में आप न पडें व्यवसाय या व्यापार में परिस्थिति अनुकूल नहीं होगी संतानों के साथ मतभेद होने की संभावना है परंतु मध्याहन के बाद घर, कार्यालय या व्यावसायिक स्थल पर उपरी कर्मचारियों का व्यवहार नकारात्मक होगा संतानों के लिए चिंता उपस्थित होगी गृहस्थजीवन में आनंद बना रहेगा।

 धनु राशि –

क्रोध करने से हानि होने की संभावना है शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता से आप व्यग्र रहेंगे व्यावसायिक क्षेत्र में ऊपरी कर्मचारीयों का व्यवहार नकारात्मक रहेगा संतानों के प्रश्नों के विषय में चिंता सताएगी प्रतिस्पर्धियों और विरोधियों से चेतकर चलिएगा महत्वपूर्ण कार्यो में निर्णय न लीजिएगा।

 मकर राशि –

वाहन-सुख मिलेगा तथा मान-सन्मान भी मिलेगा परंतु मध्याहन के बाद आपको शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बिगडे़गा अधिक खर्च हो जाएगा स्वभाव में क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी परिवारजनो और सहकर्मचारियों के साथ मनदुख के प्रसंग बनेंगे।

 कुंभ –

शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा सामाजिकरुप से मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी मध्याहन के बाद आप मनोरंजन का कार्यक्रम बनाएँगे जिसमे मित्रों, स्वजनों का भी आप समावेश करेंगे।

 मीन राशि –

आजका आपका दिन अच्छी तरह से बीतेगा कला के क्षेत्र में आपकी अभिरुचि बढेगी मित्रो से हुई भेट से आनंद होगा विद्यार्थीयों के लिए अच्छा समय है प्रियपात्र के साथ हुई भेट आनंददायी होगी घर में सुख-शांति का वातावरण बना रहेगा मध्याहन के बाद आर्थिक लाभ की संभावना है स्वभाव में क्रोध की मात्रा अधिक रहेगी इसलिए मन तथा वाणी पर संयम बरतना आवश्यक है विरोधियों के सामने सफलता मिलेगी अपूर्ण कार्य पूर्ण होंगे।

कैसा रहेगा आपका दिन हमे भी बताएं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *