35 रुपये के रिचार्ज में मिलेगा अब 48 दिनों का प्लान
टेलीकॉम कंपनी में 35 रुपये के रिचार्ज से सभी यूज़र्स परेशान है। पिछले कुछ दिनों से टेलिकॉम जगत में काफी ज्यादा हाहाकार मचा हुआ है बाज़ार में जब से टेलिकॉम कंपनियों ने 28 दिनों की वैधता वाला 35 रूपये का रिचार्ज प्लान लांच किया है तब से ग्राहक काफी ज्यादा नाराज है।
इसके साथ ही देशभर में सभी ग्राहक तेजी से एयरटेल और वोडाफोन का साथ छोड़ कर जियो और बीएसएनएल की तरफ आकर्षित हो रहे है इस समस्या से निजात पाने के लिए एयरटेल ने अब 289 रूपये वाला प्लान लांच किया है,जो की इसके पहले लांच हुए 279 रूपये के प्लान को फिर से रिवाइस कर पेश किया गया है।
कंपनी इस प्लान में ग्राहकों को हर दिन 1GB तक 3G/4G डाटा के साथ असीमित कालिंग और हर दिन 100 मैसेज की सुविधा मिल रही है हालांकि इस प्लान की वैधता कुल 48 दिनों के लिए है जो की एक महीने 15 दिन से ज्यादा है,इस लिए कंपनी ऐसा विचार कर रही है की ग्राहक इस प्लान के तरफ आकर्षित होंगे।
एयरटेल का 289 रूपये वाला प्लान आईडिया के 295 रूपये वाले प्लान को कड़ा टक्कर देता है जिसमें ग्राहकों को लगभग एक जैसी ही सुविधा मिलती है,लेकिन आईडिया के इस प्लान की वैधता केवल 42 दिनों के लिए है जो की एक महीने 15 दिन से भी कम समय की है।
दोस्तों क्या आपको भी ऐसा लगता है की एयरटेल का यह नया प्लान जियो का मुकाबला कर सकता है और उसके 40 लाख ग्राहक जो अब उसका साथ छोड़ चुके है वे कंपनी को वापस मिल सकते है।
आपको कैसी लगी जानकारी हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर अच्छी लगे तो इसे लाइक और शेयर करके हमें फॉलो करना ना भूलें।