27 अक्टूबर दिन शनिवार कैसा रहेगा आपका दिन
मेष
गणेशजी कहते हैं कि आज के दिन आप थकान और आलस्य का अनुभव करेंगे आपको आज स्फूर्ति नहीं लगेगी। बात-बात में आपको क्रोध आएगा चर्चा और विवाद से दूर रहिएगा अन्यथा किसी के साथ उग्रतापूर्ण व्यवहार हो सकता है मध्याह्न के बाद आप के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता हुआ नजर आएगा समाज में आपकी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी फिर भी क्रोध पर संयम रखिएगा।
वृष
आज आप शारीरिक तथा मानसिक रूप से अस्वस्थता का अनुभव करेंगे ऐसा गणेशजी कहते हैं किसी नए कार्य की शुरुआत न करें, ऐसी सलाह गणेशजी देते हैं खान-पान में विशेष ध्यान रखें, स्वास्थ्य बिगड़ने की पूरी संभावना है संभव हो तो प्रवास टालिएगा आप निश्चित समय में आपका कार्य पूर्ण नहीं कर पाएंगे योग-ध्यान से मानसिक रूप से शांत रह सकते हैं।
मिथुन
वाणी पर संयम रखेंगे तो आज बहुत सी समस्याओं से बच जाएंगे, ऐसा गणेशजी का कहना है वाद-विवाद में गहरे न उतरें अनावश्यक खर्च पर अंकुश रखें कार्य में कम सफलता मिलेगी संतोष की भावना का अनुभव होगा स्वास्थ्य खराब होगा विद्यार्थियों को विद्याप्राप्ति में बाधा आएगी। आर्थिक हानि की संभावना है।
कर्क
शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखें नए वस्त्र और आभूषणों को खरीदने के पीछे खर्च अधिक हो सकता है परंतु मध्याह्न के बाद मानसिक रुप से अनिर्णय की स्थिति में रहेंगें परिजनों के साथ जो मतभेद हुए हों उन्हें दूर करिएगा आवश्यक निर्णयों को लेना आज टालिएगा अपने अहंभाव को महत्त्व दिए बिना अन्य लोगों के प्रति भी ध्यान रखकर उनके साथ समझौता कर लेना उचित रहेगा ऐसा गणेशजी कहते हैं।
सिंह
आज धार्मिक यात्रा होने की संभावना है ऐसे संकेत गणेशजी देते हैं नए कार्य का प्रारंभ कर पाएंगे विदेश से लाभदायी समाचार मिलने की संभावना अधिक है पूंजी निवेश करने वालों के लिए समय लाभदायी रहेगा स्वास्थ्य बिगड़ सकता है रियल एस्टेट से संबंधित डॉक्यूमेंट करने के लिए आज का दिन न चुनें तो अच्छा रहेगा माता के स्वास्थ्य के विषय पर ध्यान रखिएगा।
कन्या
किसी भी प्रकार की निर्णयात्मक स्थिति पर न पहुंचने के कारण नए कार्य का प्रारंभ करना उचित नहीं है आज मौन रहकर दिन बीता देने में ही बुद्धिमानी है, नहीं तो किसी के साथ मनमुटाव का प्रसंग बन सकता है शारीरिक और मानसिक रूप से स्वास्थ्य मध्यम रहेगी, परंतु मध्याह्न के बाद आप की स्थिति में परिवर्तन आएगा घर के अन्य सदस्यों के साथ बैठकर महत्वपूर्ण विषयों पर निर्णय लेंगे प्रवास या पर्यटन का आयोजन करेंगे पूंजी- निवेश करना आज आप के हित में रहेगा भाग्यवृद्धि का दिन है।
तुला
विचार, व्यवहार में भावुकता विशेष मात्रा में रहेगी फिर भी आप परिजनों और मित्रों के साथ खुशीपूर्वक अपना दिन व्यतीत करेंगे तन-मन में स्फूर्ति और प्रसन्नता रहेगी व्यवसाय में वृद्धि होगी दलाली, व्याज, कमिशन द्वारा आपकी आय में वृद्धि होगी भागीदारी में लाभ होगा सार्वजनिक जीवन में आपकी मान- प्रतिष्ठा बढ़ेगी यात्रा की संभावना है।
वृश्चिक
आज प्रातःकाल के समय आपका स्वास्थ्य नरम-गरम रह सकता है ऐसा गणेशजी कहते हैं आर्थिक रूप से तंगी का अनुभव करेंगे परंतु मध्याह्न के बाद आप शारीरिक और मानसिक स्वस्थता से प्रफुल्लित हो जाएंगे आकस्मिक धनप्राप्ति का योग है व्यावसायियो को कारोबार में लाभ होगा मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंदपूर्वक समय बीतेगा प्रवास का योग है।
धनु
गणेशजी के मुताबिक आज परिवार में मनमुटाव का वातावरण रहेगा किसी बड़े का स्वास्थ्य खराब रह सकता है मन में नकारात्मक विचार आने से उदासी अनुभव करेंगे जमीन, मकान, वाहन आदि के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए दिन अच्छा नहीं है नौकरीपेशा लोगों को नौकरी में चिंता रहेगी।
मकर
आज भावनाओं के प्रवाह में सराबोर रहेंगे और परिजन, मित्र तथा सगे- सम्बंधी उसमें सहभागी बनेंगे भेंट- सौगात की प्राप्ति होगी स्वादिष्ट भोजन करने और बाहर घूमने जाने का आयोजन होगा मांगलिक अवसरों में उपस्थित होंगे आनंददायक प्रवास होगा धनलाभ होगा।
कुंभ
आज का दिन स्वास्थ्य के लिहाज से कष्टदायक रहेगा परिवार के किसी सदस्य के साथ मनमुटाव होगा स्वभाव में क्रोध और आवेश रहेगा, जिससे किसी के साथ टकरार हो सकती है वाणी और व्यवहार में संयम रखने की गणेशजी सलाह देते हैं आज आपके हाथों अत्यधिक खर्च होगा कोर्ट-कचहरी संबंधी कामकाज में सावधानी से काम लें।
मीन
आज आपके लिए गणेशजी की सलाह है कि अपने जिद्दी व्यवहार को छोड़कर,समस्याओं के समाधान खोजने की राह पर बने रहें वरना आज आपकी अनियंत्रित वाणी किसी से मनमुटाव भी करा सकती है स्वास्थ्य का ध्यान रखें आज आपका दुविधा में फंसा मन, किसी ठोस निर्णय पर नहीं आने देगा इस कारण आय से जुड़े सभी अहम निर्णय आज लेने से बचें।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताए ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।