2019 में 2018 के ये पॉपुलर स्मार्टफोन हुए सस्ते कीमत में भारी छूट
इस साल कुछ स्मार्टफोन की कीमत हुई बेहद कम अगर आप नए साल पर स्मार्टफोन की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो आपके पास कई शानदार ऑप्शन्स मौजूद हैं हालांकि यह ऑप्शन पहले भी मौजूद थे लेकिन उस वक्त प्राइस थोड़ा ज्यादा था अब कई कंपनियों ने अपने फोन की कीमत में काफी कटौती की है इनमें शाओमी, सैमसंग, पोको और वीवो जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं सबसे अच्छी बात यह कही जा सकती है कि उन मॉडल्स की कीमत में कटौती की गई है जो काफी डिमांड में हैं इनमें बजट स्मार्टफोन और महंगे फोन का कॉम्बिनेशन शामिल है तो चलिए इन स्मार्टफोनों पर नजर डाल लेते हैं।
Poco F1
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
मोबाइल वॉलेट यूज़ करने के लिए बड़ी खबर अब होगा डबल फायदा
टॉप स्मार्टफोन की आई लिस्ट जाने भारत मे है कौन नंबर वन
तो सबसे पहले बात कर लेते हैं पोको एफ1 की जिसे भारत मे अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था तथा इसके तीन वेरियंट भारत मे पेश किए गए हैं हालांकि उस समय इस स्मार्टफोन की कीमत काफी ज्यादा थी अब उतनी नही रही।
6/64GB वाले वेरियंट की कीमत: 19,999 रुपए हैं।
6/128GB वाले वेरियंट की कीमत: 22,999 रुपए हैं।
8/256GB वाले वेरियंट की कीमत: 27,999 रुपए हैं।
Xiaomi Mi A2
हाल में इस स्मार्टफोन में भारी कटौती की गई हैं कंपनी इस पर 2,000 रुपए तक कि कटौती की हैं जिससे इस स्मार्टफोन की कीमत ओर भी कम हो जाती हैं।
4/64GB वाले वेरियंट की कीमत: 13,999 रुपए हैं।
6/128GB वाले वेरियंट की कीमत: 15,999 रुपए हैं।
Redmi Note 5 Pro
इन्हें भी जरूर पढ़ें –
15 फरवरी से होगी एक नई पेंशन शुरू मोदी सरकार ने कहा सबको होगा फायदा
पेंशन योजना वालो के लिए मोदी सरकार कर सकती है कुछ बदलाव
यह कंपनी का अब तक का सबसे बेस्ट एंड्राइड स्मार्टफोन रहा हैं और इसकी डिमांड भी भारत मे बहुत अधिक रही है यही वजह है कि आज भी लोग इस स्मार्टफोन को खरीदते है इसी को देखते हुए कंपनी ने इसके कीमतों में कटौती की हैं।
4/64GB वाले वेरियंट की कीमत: 12,999 रुपए हैं।
6/64GB वाले वेरियंट की कीमत: 13,999 रुपये हैं।
Asus Zenfone Max Pro M1
आसुस के भी इस स्मार्टफोन को लोगो के द्वारा काफी पसंद किया गया था तथा इसे बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन का अवार्ड भी दिया गया वो भी मीड रेंज सेगमेंट में इसके अलावा कंपनी अपने फैंस को तौफा देते हुए इस स्मार्टफोन पर भारी कटौती की हैं।
3/32GB वाले वेरियंट की कीमत: 9,999 रूपए हैं।
4/64GB वाले वेरियंट की कीमत: 11,999 रुपए हैं।
6/64GB वाले वेरियंट की कीमत: 13,999 रूपए हैं।
Vivo Nex
यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन था जिसमे हमे इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिला था इसके साथ ही इसमे पॉपअप कैमरा भी मौजूद हैं।
8/128GB वाले वेरियंट की कीमत: 39,999 रूपए हैं।
Oppo A3s
पिछले साल जुलाई में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो ने अपने ओपो ए3एस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था आपको बता दे कि इस स्मार्टफोन पर दो दो बार कटौती की गई हैं।
3/32GB वाले वेरियंट की कीमत: 10,999 रूपए हैं।
Samsung Galaxy J4 Plus
सैमसंग ने गैलेक्सी जे4 प्लस के एक ही वेरिएंट पर कटौती की है इसके दूसरे वेरियंट पर आपको कोई भी कटौती देखने को नही मिलेगी।
2/32GB वाले वेरियंट की कीमत: 8,490 रुपए हैं।
Samsung Galaxy j6 Plus
कंपनी का यह बेहतरीन स्मार्टफोन म्यूजिक के लिए काफी ज्यादा अच्छा हैं कंपनी ने इसे डॉल्बी एटमॉस इंटीग्रेशन के साथ पेश किया है फोन में आप 360 डिग्री सराउंड साउंड का अनुभव कर सकते हैं।
4/64GB वाले वेरियंट की कीमत: 12,990 रूपए हैं।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।