20 अगस्त को लॉन्च होने जा रहा है यह बेस्ट एंड्रॉइड स्मार्टफोन
सबसे बेहतरीन एंड्रॉयड स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 को लॉन्च करने की तैयारी में है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 7 अगस्त को एक ग्लोबल इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज पर से पर्दा उठ जाएगा। अगर भारतीय मार्केट की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन 20 अगस्त को भारतीय मार्केट में लॉन्च किए जा सकते हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि 23 अगस्त से भारत में गैलेक्सी नोट 10 सीरीज की बिक्री शुरू हो जाएगी। जैसे कि आप जानते ही है सैमसंग की गैलेक्सी नोट सीरीज सबसे दमदार एंड्राइड एक्सपीरियंस सामने लेकर आती है। सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज में कुछ गजब के स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल सकते हैं।
हालांकि अभी कंपनी ने इस स्मार्टफोन में मिलने वाले स्पेसिफिकेशंस के विषय में स्पष्ट रूप से जानकारी तो नहीं दी है लेकिन हम आपको सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 सीरीज में मिलने वाले संभावित स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से बताना चाहेंगे।
सबसे पहले बात करते हैं फोन में मिलने वाली डिस्प्ले की, गैलेक्सी नोट 10 का डिस्प्ले 6.4 इंच का है, जबकि गैलेक्सी नोट 10+ में 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसे दोनों जिवाइस के कर्व्ड डिस्प्ले में बीच में दिए राउंड शेप कटआउट में प्लेस किया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन अल्ट्रा-सोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं।
अगर प्रोसेसर की बात की जाए तो फोन दो प्रोसेसर ऑप्शन स्नैपड्रैगन 855+ और Exynos 9825 में लॉन्च किया जाएगा। मार्केट के आधार पर सैमसंग यह तय करेगा कि किस देश में कौन से प्रोसेसर वाले गैलेक्सी नोट 10 सीरीज के डिवाइस को लॉन्च करना है। माना जा रहा है कि भारत में कंपनी Exynos 9825 प्रोसेसर वाले गैलेक्सी नोट 10 को उपलब्ध कराएगी।
गैलेक्सी नोट10 सीरीज के स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड One UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। कंपनी गैलेक्सी नोट 10 को जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज और गैलेक्सी नोट10+ को 12जीबी रैम+256जीबी/512जीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है।
कैमरा डिपार्टमेंट की ओर बढ़ते हुए आपको बताना चाहेंगे दोनों स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यहां 12 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस दिया गया है। गैलेक्सी नोट10+ में कंपनी एक टाइम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर दिया गया है।
फोन में और भी काफी दमदार स्पेसिफिकेशंस मौजूद है उदाहरण के तौर पर फोन को पावर देने के लिए सैमसंग मे गैलेक्सी नोट10+ में 4,300mAh की बैटरी दी है जो 45वॉट की फास्ट चार्जिंग और 20वॉट की वारलेस चार्जिंग के साथ आती है। वहीं गैलेक्सी नोट10 में 3,500mAh की बैटरी दी गई है जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग और 12वॉट की वायरलेस चार्जिंग के साथ आती है। दोनों ही डिवाइसेज में रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का ऑपेशन भी मिलेगा।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी अगर पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।