1 फरवरी से बदल जायेगा ये नियम करने होंगे इतने रूपये खर्च तभी चलेगा डिश टीवी

सरकार नियम बदलने मे देर नहीं लगाती है हाल में ही ट्राई ने अपने नियम में कुछ बदलाव भी किए हैं और अपनी नियम को 1 जनवरी से लागू करने के बारे में भी कहा था लेकिन ट्राई के नियम में कई बदलाव किए हैं और यह नियम 1 फरवरी से लागू किया जाएगा और इस नियम को ट्राई ने बदलाव करते हुए कहा है कि सभी डीटीएच सर्विस में उपलब्ध प्लान को ग्राहक अपने हिसाब से खरीद सकते हैं।

इन्हें भी जरूर पढें – 

फ्यूचर मेकर कंपनी को लेकर एक बड़ी खबर क्या आप जानते है

प्राइवेट जॉब करने के लिए खुशखबरी मोदी जी ने किया ऐलान

हम आपको बता देते है ट्राई ने अपने नियम में ₹130 का शुल्क अनिवार्य रखा है जिसमें सभी ग्राहकों को पैड सर्विस लेने के लिए ₹130 का बेस पैक डलवाना अनिवार्य है लेकिन इस ₹130 वाले पैक में आपको सभी पैड चैनल नहीं दीए जाएगी जो डीडी फ्री डिश में आपको पैड चैनल मिलते हैं केवल वही चैनल आपको दिए जाएंगे जिसमें स्टार, सोनी, जी और कलर्स के सभी चैनल शामिल नहीं होंगे।

हम आपको बता दें कि इन सभी कंपनियों ने अपने रिचार्ज की अलग-अलग कीमत निर्धारित की है जिसे कीमत को चुकाकर आप सभी चैनल को देख सकते हैं और यह कीमत अलग-अलग रूप से निर्धारित की गई है हम आपको बता दें कि सभी एसडी चैनल देखने के लिए ग्राहकों को सोनी में ₹31 में सभी चैनल दिखाए जाएंगे वहीं जी में सभी चैनल ₹45 में और स्टार के सभी चैनल ₹49 में और कलर्स के सभी चैनल ₹25 में दिखाई जाएंगे जिससे यह कीमत ₹280 तक पहुंच जाती है जिसमे आप सभी चैनल देख सकेंगे।

इस कीमत पर आपको 18% जीएसटी देना होगा जिससे आपको यह कीमत ₹330 हो जाएगी और ₹330 में आप डीटीएच में सभी चैनल देख सकेंगे यह कीमत सभी ऑपरेटर के लिए समान रूप से निर्धारित भी की गई है जिसमें यह सभी कीमतें एसडी चैनलों के लिए है और एचडी चैनलों की कीमत अलग से कंपनी ने निर्धारित की है।

आपको भी खर्च करने होंगे 130 रूपये तभी आप डिश टीवी का आनंद उठा सकते है आप को कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताये जानकारी अगर पसंद आयी तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नयी नयी जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top