फ़ोन खरीदने की सोच रहे है तो इन फ़ोन पर जरूर डाल लें ये नज़र

आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे है। जिसके फ़ीचर्स दमदार है। आज अगर मार्किट मे आप 20 से 25 हज़ार की रेंज मे कोई भी स्मार्टफोन खरीदने जायेंगे तो आपको दुकानदार हर कंपनी के स्मार्टफोन्स दिखायेगा ऐसे मे आप कंफ्यूज हो जायेंगे कि 20 से 25 हज़ार के प्राइस पर कोनसा स्मार्टफोन ख़रीदा जाए। 

तो आज हम आपकी इसी दुविधा को दूर करने जा रहे है। हमने आपके लिए 20 से 25 हज़ार की रेंज मे कुछ स्मार्टफोन्स ढूंढे है जो आपके लिए फीचर्स के हिसाब से काफी किफायती हो सकते है। तो चलिये शुरू करते है।

पोको F1

इस लिस्ट मे सबसे पहला नंबर पोको F1 है। पोको F1 को पिछले साल अगस्त मे 20, 999 के प्राइस पर इंडिया मे लॉन्च किया गया था अभी की बात करें तो पोको F1 6GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ अपने स्टार्टिंग प्राइस से घटकर 19, 999 मे इंडिया मे बिक रहा है।

वंही इसका दूसरा वैरिएंट 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ 20, 999 मे मिल रहा है। इसके साथ ही पोको F1 का 8GB रैम और 256GB की स्टोरेज वाला मॉडल भी है, लेकिन उसका प्राइस 25 हज़ार से उपर है।

पोको F1 के फीचर्स

बात करें इसके फीचर्स कि तो इसमें 6.18 इंच की फुल HD प्लस IPS-LCD डिस्प्ले दी गई है एंड्राइड 9.0 Pie के साथ MIUI 10 दिया गया है 20 हज़ार के प्राइस मे ही क्वालकॉम का दूसरे नंबर का सबसे पावरफुल प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 पोको F1 मे दिया गया है।

ड्यूल 12+5 मेगापिक्सेल के रियर फेसिंग कैमरे के साथ 20 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी इसमें है इसके अलावा फोन मे स्टीरियो स्पीकर्स का इस्तेमाल किया गया है जिससे की फोन की साउंड क्वालिटी काफी लाउड होगी पोको F1 मे फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ 4000 mAh की बैटरी भी दी गई है जो क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है।

वीवो V11 प्रो

अगर आपको पोको F1 नहीं पसंद आया है तो फिर आप वीवो के वीवो V11 प्रो को भी देख सकते है जो पिछले साल सितम्बर के महीने मे 6GB रैम और 64GB की स्टोरेज के साथ 25, 990 के प्राइस पर इंडिया मे लॉन्च हुआ था अब तो इसका प्राइस भी इंडिया मे पहले से घटकर 23, 990 हो गया है।

वीवो V11 प्रो के फीचर्स

वीवो V11 प्रो मे 6.41 इंच की सुपर एमोलेड फुल HD प्लस डिस्प्ले दी गई है जिसमे कोर्निन गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी है फोन मे स्नैपड्रैगन 660 के प्रोसेसर के साथ 12+5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 25 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी दिया है।

इस फोन की सबसे खास बात इसका अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है जो इस प्राइस रेंज मे आपको दूसरी कंपनीज के स्मार्टफोन्स मे शायद ही देखने को मिले इसके अलावा फोन मे 3400 mAh की बैटरी भी है जो फ़ास्ट चार्जिंग को 18W तक सपोर्ट करती है।

ओप्पो F11 प्रो

इस लिस्ट मे सबसे आखिरी नंबर पर ओप्पो F11 प्रो शामिल हुआ है ओप्पो F11 प्रो को इस साल मार्च के महीने मे लॉन्च किया गया था लॉन्च के वक़्त ओप्पो F11 प्रो के दो वैरिएंट्स इंडिया मे लॉन्च हुए थे जिसमे एक मे 6GB और 64GB की स्टोरेज थी, जिसका प्राइस इंडिया मे 24, 990 रखा गया था। वंही इसका दूसरा वैरिएंट 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ 25, 990 मे लॉन्च हुआ था।

अभी रिसेंटली ही ओप्पो ने इंडिया मे इन दोनो का प्राइस कम कर दिया है जहाँ पहले 64GB स्टोरेज वाले मॉडल का प्राइस 24, 990 था वो घटकर 22, 990 हो गया है, वंही 128GB की स्टोरेज वाले मॉडल का प्राइस 25, 990 से कम होकर 23, 990 हो गया हैं।

ओप्पो F11 प्रो के फीचर्स

डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.53 इंच की LTPS IPS-LCD फुल HD प्लस डिस्प्ले दी गई है एंड्राइड 9.0 Pie के साथ मीडियाटेक के हीलिओ P70 प्रोसेसर का इस्तेमाल ओप्पो F11 प्रो मे किया गया है।

फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ ओप्पो F11 प्रो मे 4000 mAh की बैटरी दी गई है जो वूक चार्जिंग 3.0 को सपोर्ट करती है दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह ओप्पो F11 प्रो मे भी एक ऐसा फीचर है जो इसको थोड़ा अलग बनाता है।

ओप्पो F11 प्रो मे 16 मेगापिक्सेल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है जो इसको दूसरे फोन्स के मुकाबले थोड़ा स्टाइलिश और अनोखा बनाता है इसके साथ मे 48+5 मेगापिक्सेल का ड्यूल रियर कैमरा भी है।

आपको कैसी लगी जानकारी हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर अच्छी लगे तो इसे लाइक और शेयर करके हमें फॉलो करना ना भूलें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top