मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए किया अलर्ट जारी, होगी जबरदस्त बारिश

पिछले कुछ दिनों से मौसम फिर से अपना करवट ले रहा है तथा कुछ इलाकों में हल्की बारिश तथा कुछ इलाकों में भारी बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग द्वारा बताए गए हैं।

तो आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट में बताया गया है कि शनिवार से लेकर सोमवार तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और 24 दिसंबर को हल्कि बारिश होने की संभावना है।इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश भी होने की आशंका मौसम विभाग द्वारा जताई गए हैं।

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार पूरे बिहार में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण दक्षिण बिहार और झारखंड से सटे दूससे इलाकों सहित पूरे बिहार में बारिश होने की संभावना है।वही उड़ीसा के अधिकतर इलाकों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलने के आसार हैं।

24 दिसंबर को बारिश होने के बाद ठंड और बढ़ जाएगी और पूरे बिहार में कंपाने वाली सर्दी का सितम जारी रहेगा। अभी पूरे दिसंबर अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की ही संभावना है. कुछ दिन और पटना में कोल्ड डे की स्थिती बनी रहेगी।

आप भी सावधान रहें क्योकि बारिश होने के बाद ठंड होने वाली है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top