मार्किट में आ गया तहलका मचाने ये 4g फ़ोन, कीमत है सिर्फ 1000 रुपये

आज हम आपको एक नए फोन के बारे में बताने जा रहे है नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने घोषणा की है कि, नोकिया 105 और नोकिया 220 के नए वेरियंट को अगले महीने बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा नोकिया 105 के नये वेरियंट को नोकिया 105 (2019) जबकि नोकिया 220 को नए अवतार में लॉन्च किया गया है इसमें नोकिया 105 को पॉली कार्बोनेट बॉडी के साथ तीन कलर वेरियंट में उतारा गया है।

नोकिया 105 सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा दूसरी तरफ नोकिया 220 4G नए डिजाइन के साथ कुछ अलग फीचर्स में लॉन्च किया गया है इससे पहले नोकिया 105 को 2013 में लॉन्च किया गया था तब इसमें सीरीज 30 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया थाजबकि नोकिया 220 को साल 2014 में उतारा गया था और अब इसका 4G मॉडल पेश किया गया है।

नोकिया 105

नोकिया 105 उर्फ़ नोकिया 105 (2019) में 1.77 इंच की डिस्प्ले दी जाएगी इसके अलावा यह ऑपरेटिंग सिस्टम सीरीज 30+ पर काम करेगा यह माइक्रो USB 1.1 के से लैस होगा इसमें एफएम् रेडियो और फोन के लिए 800mAh की बैटरी दी गई है यह फोन ड्यूल मिनी सिम सपोर्ट करता है।

नोकिया 220

2.4 इंच की QQVGA डिस्प्ले के साथ यह फोन फीचर ओएस पर चलता है फोन में माइक्रो USB पोर्ट के साथ नैनो-सिम कार्ड स्लॉट 4G और 2G के साथ आता है इसके अलावा इसमें VGA कैमरा भी दिया गया है फोन में 1200mAh की दमदार बैटरी भी दी गई है।

कीमत

एचएमडी ग्लोबल के मुताबिक नोकिया 105 की कीमत 13 यूरो (करीब 1,000 रुपए) रखी गई है इस फोन की बिक्री अगस्त से शुरू होगी एचएमडी ग्लोबल के अनुसार नोकिया 220 4G की कीमत 39 यूरो (करीब 3,000 रुपए) होगी इसकी बिक्री भी अगस्त के बीच से शुरू होगी हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हुआ है ये फोन पहले किस मार्केट में उपलब्ध कराए जाएंगे लेकिन यह तय है कि, नोकिया के यह फोन मार्केट में तहलका मचाने आ रहे हैं।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं अगर आपको जानकारी पसन्द आई तो लाइक और शेयर जरूर करें ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top