बच्चों की काली खाँसी से कैसे छुटकारा पाएं , घरेलू उपाय से

खाँसी का नाम तो आपने बहुत बार सुना होगा लेकिन काली खाँसी का नाम बहुत ही कम लोगो ने सुना होगा। काली खाँसी बहुत ही भयानक खाँसी होती है। ये खाँसी जल्दी से पीछा नही छोड़ती हैं।

आज हम आपको काली खाँसी को जड़ से खत्म करने का घरेलू नुख्से बताने जा रहे है।

● 3 या 4 ग्राम शुद्ध किया हुआ नारियल का तेल दिन में तीन बार आधा चम्मच पिलाने से काली खाँसी में जल्दी आराम मिलता है।

● एक छोटा चम्मच मां का दूध या बकरी का दुध लेकर उसमे आधा चम्मच शहद मिलाकर दिन में चार या पांच बार बच्चे को चटायें।

● लौंग ,जायफ़ल और छोटी पीपरी प्रत्येक 20 ग्राम काली मिर्च 40 ग्राम और मिश्री 100 ग्राम सभी को बारीक पीसकर कपड़छन चूर्ण बना ले। इसे एक ग्राम की मात्रा में सुबह शाम पिलाने से काली खाँसी मिटती है।

● मुलहठी और अनार का छिलका जलाकर कपड़छन चूर्ण बना ले इस चूर्ण को एक ग्राम की मात्रा में शहद में मिलाकर चटायें।

आप इन सभी घरेलू उपाय से बच्चों की काली खाँसी खत्म जो जाएगी।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं अगर आपको जानकारी पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करें ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top