पेट्रोल और डीजल के दाम में हुई भारी गिरावट, जरूर देखें

आज हम आपको पेट्रोल और डीजल के दाम के बारे में बात करेंगे। पेट्रोल तथा डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे थे लेकिन अब एक राहत की खबर सामने आई हैl अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर नरमी आने से भारत में उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की महंगाई से राहत मिल सकती है।

आपको बता दें कि बेंचकमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के वायदा सौदे में पिछले हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते करीब चार फीसदी की गिरावट आई है। ध्यान रहे कि सऊदी अरामको पर हमले के बाद तेल के दाम में आई जोरदार तेजी के बाद अब तक ब्रेंट क्रूड का भाव आठ डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा गिरा है।

बता दें कि इसी महीने 14 सितंबर को सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के तेल संयंत्रों पर ड्रोन से हुए हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में 16 सितंबर को अचानक तकबरीन 20 फीसदी के उछाल साथ 71.95 डॉलर प्रति बैरल तक गया था। कच्चे तेल की कीमत बढ़ने से भारत में पेट्रोल तथा डीजल के दाम में लगातार इजाफा हो रहा था लेकिन आज की खबर सामने आ रही है और पेट्रोल और डीजल के भाव में कटौती देखी जा रही हैl

कारोबार के आखिर में ब्रेंट का भाव 69.02 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था, अगले सप्ताह तेल के दाम में और नरमी देखने को मिल सकती है। ऐसे में भारत में पेट्रोल और डीजल की महंगाई से आने वाले दिनों में राहत मिलेगी। अरामको पर हमले के बाद पेट्रोल के दाम दिल्ली में 2.37 रुपये, कोलकाता में 2.33 रुपये, मुंबई में 2.35 रुपये और चेन्नई में 2.50 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, डीजल इस हमले के बाद दिल्ली में 1.87 रुपये, कोलकाता में 1.88 रुपये, मुंबई में 1.99 रुपये और चेन्नई में दो रुपये लीटर महंगा हो गया है। जिससे लोग काफी परेशान हो रहे थे तथा पेट्रोल व डीजल के बढ़ते दामों से लोगों के मन में आक्रोश थाl

उन्होंने कहा कि तेल के दाम में नरमी और घरेलू शेयर बाजार में आई तेजी से भारतीय करेंसी रुपये में भी डॉलर के मुकाबले मजबूती आई है, जिससे तेल के आयात बिल में कमी आएगी। ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि अब पेट्रोल और डीजल के दामों में तेजी से कमी देखने को मिल सकती है। 1 सितंबर से पेट्रोल तथा डीजल के भाव में कमी आने की संभावना है l

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं अगर आपको जानकारी पसन्द आई तो लाइक और शेयर जरूर करें ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top