पपीते के पत्ते के सेवन से खत्म हो जाती है ये गंभीर बीमारियों

क्या आप जानते हैं की पपीते के पत्ते पपीते से भी अधिक गुणकारी होते हैं वैसे तो पपीता (Papaya) हमारे स्वास्थ्य संबंधी कई रोगो से लड़ने में बहुत मदद करता है जैसे त्वचा में पीगमेंटेशन (Pigmentation) को कम करता है, रिकंल्स (Wrinkles) को कम करने में मदद करता है, बालों को मूलायम रखता है और पेट की समस्या को भी दूर रखता है।

लेकिन इससे कहीं अधिक फायदेमंद है पपीता के पत्ते अगर पपीते के पत्तों (Papaya Leaves) की बात की जाए तो ये बड़ी से बड़ी बीमारियों (Dieases) से लड़ने में बहुत ही फायदेमंद है पपीते का पत्ता डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से भी लड़ने में मदद करता है पपीते के पत्ते का जूस पीने से खून में प्लेटलेट्स बढ़ता है डेंगू-मलेरिया से लेकर कैंसर-डायबिटीज जैसी कई बड़ी और खतरनाक बीमारियों के लिए पपीते का पत्ता एक रामबाण औषधि मानी जाती है।

कई प्रकार के वैज्ञानिक शोधों से पता लगा है कि पपीता के सभी भागों जैसे फल, तना, बीज, पत्तिया, जड़ सभी के अन्दर कैंसर की कोशिका को नष्ट करने और उसके वृद्धि को रोकने की क्षमता पाई जाती है. University of florida ( 2010) और International doctors and researchers from US and japan में हुए शोधो से पता चला है की पपीता के पत्तो में कैंसर कोशिका को नष्ट करने की क्षमता पाई जाती है शोध में पाया गया की पपीते की पट्टियाँ लगभग 10 प्रकार के कैंसर को खत्म कर सकती है।

पपीते के पत्तों का जूस पेट से जुड़ी कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है पपीते के पत्तों में कई तरह के एंजाइम्स होते हैं जैसे- पापेन, कायमोपापेन, प्रोटीज और एमिलेज आदि इसलिए रोजाना 1 कप पपीते के पत्तों का जूस या चाय पीने से पेट की तमाम समस्याओं को आराम मिलता है ये आपके पाचन शक्ति को बेहतर करता है साथ ही पेट में गैस की समस्या को भी दूर रखता है।

डायबिटीज में पपीते के पत्तों का जूस एक लाभकारी दवा है। बता दें कि, पपीते का जूस पीने से ब्लड शुगर (Blood Sugar) (खून में कोलेस्ट्रॉल) का लेवल कम हो सकता है इसलिए डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों को रोजाना थोड़ी मात्रा में पपीते के पत्तों का जूस पीना चाहिए एक शोध के मुताबिक ऐसा देखा गया है कि पपीते के पत्तों का जूस पीने से खून में शुगर (Sugar) की मात्रा घटती है और लिपिड लेवल (Lipid level) भी कम होता है।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी अगर पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top