जियो के 101 रुपये वाले प्लान ने मचाई तहलका , अब मिलेगा इतना कुछ

जियो में आया एक नया प्लान रिलायंस जियो कंपनी टेलीकॉम मार्केट की ऐसी पहली कंपनी बनी थी, जिसने पहली बार 4G इंटरनेट स्पीड से लोगों को रूबरू करवाया था इससे पहले टेलीकॉम मार्केट में 2G तथा 3G स्पीड से इंटरनेट चलता था उसमें लोगों को डाउनलोडिंग तथा अपलोडिंग के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था साफ शब्दों में कहा जाए तो इंटरनेट की स्पीड बहुत ही स्लो थी, तथा इंटरनेट से संबंधित काम आसानी से नहीं होते थे।

लेकिन जियो ने धमाकेदार एंट्री करते हुए सभी कंपनियों को पछाड़ दिया तथा 4G इंटरनेट सर्विस को मार्केट में प्रस्तुत किया जिसके बाद से ना सिर्फ डाटा की कीमत में कटौती हुई, बल्कि इंटरनेट की स्पीड भी बढ़िया मिलने लगी जियो से पहले डाटा की कीमतें आसमान छू रही थीं, उस समय 1GB डाटा के लिए ₹300 तक चुकाने पड़ते थे यही नहीं 1GB डाटा पूरा महीना भर चलाना पड़ता था

जियो के आने से परिस्थितियों में सुधार हुए तथा डाटा बहुत ही किफायती दरों में मिलने शुरू हो गया अब जियो ग्राहक प्रतिदिन का 1GB डाटा से लेकर 5gb डाटा का इस्तेमाल किफायती कीमतों में कर रहे हैं यही नहीं जियो ग्राहक प्रतिदिन की डाटा लिमिट खत्म करने के बाद भी डाटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं ऐसे ही ग्राहकों के बीच ₹101 वाला रिचार्ज प्लान खूब खलबली मच आए हुए हैं।

कारण यह है कि अगर जियो ग्राहक ₹101 वाले रिचार्ज प्लान को माय जियो एप के द्वारा करवाते हैं तो जियो ग्राहक इस रिचार्ज प्लान को ₹51 में प्राप्त कर सकते हैं इसके लिए जियो ग्राहकों को माय जियो ऐप में जाना है तथा ₹101 वाला रिचार्ज प्लान सिलेक्ट करना है उसके बाद जियो ग्राहकों को ₹50 का वाउचर रिडीम कर लेना है जिससे ₹101 वाला रिचार्ज मात्र ₹51 में मिल जाएगा उसके बाद आप कोई सा भी पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।

आपको बता दें कि जियो के ₹101 वाले रिचार्ज में जियो ग्राहकों को 6 जीबी 4G स्पीड डाटा मिल जाता है. खुशी की बात यह है कि इसमें वैलिडिटी की भी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस डाटा का इस्तेमाल आप मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के हिसाब से कर सकते हैं मतलब साफ है कि वैलिडिटी की चिंता करने से भी छुटकारा मिल जाता है साथ ही माय जियो ऐप से रिचार्ज करने पर ₹50 का वाउचर रिडीम करके ₹101 वाले रिचार्ज को ₹51 में प्राप्त किया जा सकता है।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी अगर पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top