इस धनतेरस पर राशि अनुसार खरीदे ये चीजें, नही होगी कभी धन की कमी

आज हम आपको बहुत ही खास जानकारी देंगे जिससे आपका जीवन बदल जायेगा। इस साल दिवाली 14 नवंबर और धनतेरस 13 नवंबर को है। दिवाली से पहले धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है। धनतेरस खरीदारी का सबसे बड़ा त्योहार होता है। हिंदू धर्म के अनुसार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है।

इस दिन भगवान धनवंतरि और धन के देवता कुबेर की पूजा की जाती है। धनतेरस के मौके पर सोना, चांदी और बर्तन की खरीदारी की जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आप इस धनतेरस अपनी राशि के अनुसार खरीदारी करेंगे तो वह आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी।

तो चलिए जानते हैं धनतेरस के मौके पर आपके लिए राशि के अनुसार क्या खरीदना शुभ होगा।

मेष राशि

सोने का सिक्का, विद्युत या इलेक्ट्र्निक उपकरण मोबाइल, टी.वी आदि खरीदें। लाल फल का दान करें।

वृषभ राशि

गोल्ड क्वाएन , साबुत हल्दी, शिक्षा संबंधी उपकरण जैसे लैपटाप या कंप्यूटर ले सकते हैं ।

मिथुन राशि

फूड प्रोसेसर, मिक्सी ,केसर, कलई किए बर्तन आदि ले।

कर्क राशि

चांदी के बर्तन, मोती का हार या अंगूठी,मकान वाहन का क्रय आज अत्यंत शुभ रहेगा। फ्रिज , वाटर प्योरिफायर या वाटर कूलर खरीदें ।

सिंह राशि

सोने के आभूशण या गोल्ड क्वाएन खरीदना धन वृद्धि करेगा। शहद, खजूर उपहार दें ।

कन्या राशि

नया मोबाइल, ब्रॉड बैंड कनेक्शन, टीवी तथा संचार संबंधी उपकरण ,स्टील के बर्तन , होम अप्लायंस खरीदें। क्रेडिट कार्ड या ऋण लेकर कुछ न खरीदें ।

तुला राशि

चांदी के बर्तन, क्राकरी लें, परफयूम, रियल एस्टेट में निवेश करें। हर तरफ से धन धान्य की प्राप्ति।

वृश्चिक राशि

इलेक्ट्रानिक आयटम में खरीदें। लाल रंग का एप्लायंस अच्छा रहेगा। तांबे के बर्तन, डेकोेरेशन पीस खरीदे ।

धनु राशि

लक्ष्मी जी का सोने का सिक्का या मूर्ति सामर्थ्यनुसार खरीद कर पूजा स्थान पर स्थापित करें।

मकर राशि

प्रापर्टी से कुछ प्राप्त होगा। यदि वाहन या गृहपयोगी बर्तन या बिजली के यंत्र खरीदना चाहें तो काले रंग के लें।

कुंभ राशि

लोहे की कढ़ाई, कुकर वाहन , फ्रिज, टी.वी आदि काले ,नीले या ग्रे कलर का लें।

मीन राशि

पूर्वनिर्मित मकान या फ्लैट की प्राप्ति। प्रापर्टी का ब्याना देना। तांबे के बर्तन लें।

आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं अगर आपको जानकारी पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top