व्हाट्सअप पर आया नया फीचर्स ग्रुप वीडियो कॉल
व्हाट्सअप पर आया नया फीचर्स ग्रुप वीडियो कॉल
हैल्लो दोस्तों मैं किरण कश्यप www.askinhindi.in की ओनर आपके लिए फिर से कुछ नया लेकर आई हूं वैसे तो कोई भी लेटेस्ट न्यूज़ होती है तो वो ऐसा नही होता है जिसके बारे में किसी को पता न चले थोड़ा बहुत सब को पता चल ही जाती है लेकिन उसकी जानकारी किसी किसी को ही पता चलती है इसलिए आपको whatsapp की new video call के बारे में बताने जा रही हूँ।
वैसे तो whatsapp कुछ न कुछ नया करने में लगा ही रहता है लेकिन whatsapp के कुछ खास फीचर्स होते है जिनसे whatsapp यूज़र्स को उनको यूज़ करने की काफी खुशी मिलती है whatsapp ने हाल में ही एक नया फीचर्स लॉन्च किया है जिसका सभी को बहुत इंतज़ार था कि कब वो फीचर्स whatsapp में आएगा और अब लोंगो का इंतज़ार ख़त्म हो गया।
Must Read – व्हाट्सप्प फॉरवर्ड मैसेज क्या है
whatsapp ने video कॉल और voice कॉल तो बहुत पहले ही लॉन्च कर दी थी जिसमे हम एक बार में एक ही इंसान से बात कर सकते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है अब हम whatsapp में एक बार में चार लोगों से एक साथ बात कर सकते है whatsapp ने ये अभी नया फीचर्स लॉन्च किया है इस फीचर्स को सभी एंड्राइड फ़ोन iOS and beta device में उपलब्ध करा दिया गया है।
लेकिन ये फीचर्स शायद अभी हर कोई यूज़ नहीं कर सकेंगे।
इस्तेमाल कैसे करें
आप सबसे पहले तो अपने फ़ोन के whatsapp app को एक बार अपडेट जरूर कर ले उसके बाद आप किसी भी इंसान को video call या फिर voice call करें आप जब कॉल को कनेक्ट कर लेंगे तो आप लेफ्ट दायीं साइड में देखे आपको एक ऐड पर्सन का ऑप्शन दिखाई देगा आप उस पर क्लिक करके एक साथ 4 लोगों से video या फिर voice कॉल कर सकते है ये call हर तरह से कनेक्ट होगी इसमें कोई भी डिस्टर्ब या फिर कोई पांचवा इंसान कनेक्ट नही होगा।
दोस्तों आपको हमने बताया whatsapp के new फीचर्स के बारे में आपको कैसी लगी जानकारी हमारी आप कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।