लॉन्च होते ही बुकिंग हो गए 2 लाख फोन ,ऐसा क्या है इस फ़ोन में
आज हम आपको ऐसे फ़ोन के बारे में बताने जा रहे है जो लॉन्च होते ही बुक हुए 2 लाख फ़ोन हुवावे के सब ब्राडं वाली कंपनी हॉनर ने हाल ही चीन में Honor 9X सीरीज के ऑनर 9X और 9X प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किये हैं। जिसकी प्री बुकिंग कल शुरू हो गई थी और शुरू होन से लेकर 24 घंटे के अन्दर इस सीरीज के 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसकी बुकिंग की। जो कि एक बड़ी उपब्लधी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुवावे मॉल पर प्री-बुकिंग शुरू होने के महज 24 घंटे के भीतर 1,00,000 यूनिट्स के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन किए गए।
हॉनर 9X को एंड्रॉयड पाई पर आधारित ईएमयूआई सॉफ्टवेयर पर लॉन्च किया गया है। इसमें 6.59 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, साथ ही 391 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ स्मार्टफोन में रफ्तार देने की जिम्मेदारी किरिन 810 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर की है। जोकि 8 नैनोमीटर की टेक्नोलॉजी पर आधारित है जोकि स्मार्टफोन को कमल की परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। इस फोन को अलग-अलग रैम और स्टोरेज वैरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है साथ ही जरूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
कैमरा सेगमेंट की बात करें तो Honor 9X और Honor 9X Pro में 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 (अपर्चर f/1.8) का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं, बोकेह शॉट्स के लिए 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सीरीज के Pro वेरिएंट में एक तीसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस भी शामिल है। दोनों फोन्स में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद है जो अपर्चर f/2.2 के साथ आता है। दोनों फोन्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
यहाँ पर यदि दोनों स्मार्टफोन की कीमत की बात की जाय तो Honor 9X के 4/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 1399 यानी करीब 14,000 रुपये है। वहीं, इसके 6/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 1,599 यानी करीब 16,000 रुपये है। इसके तीसरे 8/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 1,899 यानी करीब 19,000 रुपये है। Honor 9X Pro की बात करें तो इसके 8/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 2,199 यानी करीब 22,000 रुपये है। वहीं, इसके 8/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 2,399 यानी करीब 24,000 रुपये है।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी अगर पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।