लंबे, काले घने बाल करना चाहते है तो जरूर करे ये चीज इस्तेमाल
आज हम आपको बहुत ही खास जानकारी देने जा रहे है। जिससे आपके बाल लंबे , काले, घने हो जायेगे।
अपने एलोविरा के बारे में तो सुना ही होगा और हो सकता है की अपने ऐलोवीरा इस्तेमाल भी करा हो.जी हाँ आज में आपको एलोवेरा से बल कैसे बढ़ाये बताऊंगी।
इस्तेमाल कैसे करे
एक कटोरी में एलोवीरा जैल निकाल ले और उस जैल से सर की 5-10 मिनट मसाज कर ले उसे आपके बालो की सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।
ऐसा आपको 1 हफ्ते में 2 बार करना है आपको ऐसा करने से 2-3 हफ्तों में ही फ़र्क़ दिखने लगेगा।
ऐसे करने से आपके बाल काले,घने,लम्बे एवं मोटे हो जाएंगे आप भी इस्तेमाल करे और रिजल्ट देखे।