ये छोटी छोटी बातें बदल देगी आपकी जिंदगी को, वास्तु शास्त्र के हिसाब से

क्या हम भी वास्तु शास्त्र को मानते है। कई बार हमारे जीवन में मुसीबतें डेरा डाल लेती है। और वैसे भी मानव जीवन दुखों से भरा है। इसके लिए वास्तु शास्त्र में कई ऐसी चीजें बताई गयी है जिससे जीवन को आसान, सरल और सुखी बनाया जा सकता है। इसलिए हम आपको कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे है जिससे जीवन सुखमय बन सकता है।

कुछ आसान वास्तु टिप्स:

आप अपने घर के मु्ख्य द्वार के पास पेड़-पौधे लगवाएं। घर के एकदम सामने साइकिल, स्कूटर, बाइक, स्कूटी रखने की जगह बिल्कुल भी न बनबाएं।

आप अपने घर में पुराने जूते चप्पल जो उपयोग के न हों उन्हें घर में ना रखें साथ ही साथ उपयोग में आने वाले जूते – चप्पल को एक व्यवस्थित ढंग से उचित स्थान पर हमेशा पश्चिम की ओर ही रखें।

घर के मुख्य द्वार पर कभी भी कोई भारी चीज न लटकाएं। इससे आपके किसी भी कार्य में कोई न कोई बाधा आती है।

घर की खिड़कियों एवं दरवाजों पर पर्दे खिले हुए रंगों वाले लगाएं। आप यहां गुलाबी, हल्का नीला, हरा आदि सकारात्मक रंगों का उपयोग कर सकते हैं।

आपके घर में कभी भी एक सीध में दरवाजे नहीं होने चाहिए। यदि ऐसा करना मजबूरी हो तो बीच में दरवाजे पर पवन घंटी जिसे हम म्युजिकल बैल या स्फटिक बॉल भी कहते है आदि लटका दें।

आपको कैसी लगी जानकारी हमें जरूर बताएं ऐसी ही नई नई जानकारी पाने के लिए हमें फ़ॉलो जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top