मुश्किल जा सकता है सेमीफाइनल में भारत बन रही है ना जाने की उम्मीद
ऐसा क्या हो सकता है कारण भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों रविवार को 31 रनों से हार झेलनी पड़ी। इस हार के बाद अब भारत के पास सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दो मौके यानि दो मैच बचे हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ बचे मैचों में से एक को भी जीतकर भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बना लेगी, लेकिन अगर भारतीय टीम इन दोनों ही मुकाबलों को हार जाती है तो फिर उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट सकता है।
भारत की हार के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ और भी रोचक हो गई है पाकिस्तान के लिहाज से देखा जाए तो पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब बांग्लादेश को तो हराना ही होगा, साथ ही उम्मीद करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड को हरा दे।
हालांकि समीकरण और तब ज्यादा पेचीदा हो सकता है अगर भारत अगले दोनों मैच हार जाए। वहीं इंग्लैंड अगर न्यूजीलैंड को हरा दे, पाकिस्तान बांग्लादेश को, तो भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान तीनों के ही 11-11 अंक हो जाएंगे और तब तीसरी और चौथी टीम का फैसला नेट रन रेट से होगा।
भारत का अगर रन रेट पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से कम रहा तो वह सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगी जबकि इंग्लैंड 12 अंकों के साथ क्वालीफाई कर जाएगी।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच में जब तक विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रीज पर डटे हुए थे तब तक भारतीय टीम इंग्लैंड को चुनौती देती दिख रही थी जैसे ही यह दोनों बल्लेबाज आउट हुए तो रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या पर दबाव आ गया और शॉट खेलने के चक्कर में ही पंत आउट हो गए।
इसके बाद हार्दिक भी कुछ देर बाद चलते बने अंत में महेंद्र सिंह धौनी और केदार जाधव के पास टीम को जीत दिलाने का मौका था, लेकिन दोनों ही बल्लेबाज शॉट खेलने की जगह एक-एक रन लेते दिखे और टीम इंडिया 31 रनों से मैच हार गई।
आपको कैसी लगी जानकारी हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर अच्छी लगे तो इसे लाइक और शेयर करके हमें फॉलो करना ना भूलें।