बेहद सस्ता मिल रहा है यह चार कैमरे वाला स्मार्टफोन, खरीद सकेगा हर कोई
आज हम आपको एक नए स्मार्टफोन के बारे में बता रहे है। Samsung Galaxy A9 (2018) फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड ओरियो 8.1 और 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2280 पिक्सल है। इसके अलावा इस फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 6 जीबी व 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी जिसे 512 जीबी तक मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा। फोन की बॉडी ग्लास और मेटल की है।
Samsung Galaxy A9 (2018) एक तरह से चार रियर कैमरे के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। दूसरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। इसके साथ दिया गया है 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा जो 120 डिग्री लेंस और एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है। आखिर में 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा है। सेल्फी के दीवानों के लिए Samsung Galaxy A9 (2018) में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Galaxy A9 (2018) में 3800 एमएएच की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। सैमसंग के 4 रियर कैमरे वाले स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए9 2018 की कीमत में एक बार फिर से कटौती हुई है। सैमसंग के Galaxy A9 (2018) की कीमत में इससे पहले भी एक कटौती हुई थी जिसके बाद फोन की कीमत 36,990 रुपये से घटकर 33,990 रुपये हो गई थी, वहीं अब इस फोन की कीमत शुरुआती कीमत 25,999 रुपये हो गई है।
आप भी इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है।