प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग के लिए फॉर्म 30 तक
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कैंपस में स्थित यूजीसी कोचिंग सेंटर की ओर से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया लिए फॉर्म 30 तक
शुरू हो चुकी है। 30 तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। व्यापमं से होने वाली परीक्षाओं के अलावा, बैंक, रेल्वे और एसएससी की परीक्षा के छात्रों को कोचिंग दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक यहां छत्तीसगढ़ का सामान्य अध्ययन, तर्कशक्ति, सामान्य
गणित, और अंग्रेजी जैसे विषयों की तैयारी कराई जाएगी। अभ्यर्थी रविवि की वेबसाइट www.prsu. ac.in से आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त छात्र यूजीसी कोचिंग सेंटर, कला भवन, रविवि से भी फार्म ले सकते हैं। इस कोचिंग में सभी वर्ग के स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि रविवि में यूजीसी कोचिंग सेंटर पिछले कई वर्षों से संचालित है। यहां पीएससी से होने वाले परीक्षाओं की भी निशुल्क कोचिंग दी जाती है।