टाटा स्काई ने कर दिए HD सेटअप बॉक्स की कीमत कम, नही सोचा था किसी ने इतना
डायरेक्ट टू होम सेवा प्रदाता कंपनी टाटा स्काई ने एक बार फिर से अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए अपने सेटटॉप बॉक्स की कीमत में कटौती कर दी है। टाटा स्काई ने इस बार अपने एचडी सेटटॉप बॉक्स की कीमत कम की है।
कंपनी ने HD सेट टॉप बॉक्स के दाम को कम करते हुए अब सिर्फ 1,499 रुपये में बेचने का प्लान किया है। इससे पहले इसकी कीमत 1,899 रुपये थी। वहीं टाटा स्काई के एसडी सेटटॉप बॉक्स की कीमत 1,399 रुपये है।
हालांकि यह सिर्फ सेटटॉप बॉक्स की कीमत है। इंस्टॉलेशन के लिए ग्राहकों को अलग से पैसे देने होंगे। इस कटौती के बाद टाटा स्काई डीटीएच के मार्केट में मजबूत पकड़ बनाने में टाटा स्काई को काफी मदद मिलेगी।
वहीं, बात करे एयरटेल डिजिटल टीवी की बात करें तो इसका सेटटॉप बॉक्स सिर्फ 769 रुपये में मिल रहा है। ऐसे में कीमत के मामले में टाटा स्काई का मुकाबला एयरटेल डिजिटल टीवी से तो नहीं है। वहीं एयरटेल डिजिटल टीवी का एसडी सेटटॉप 569 रुपये में मिल रहा है।
इसलिए अगर नया सेट टॉप बाक्स लगाने जा रहे हैं तो एक बार खबर पर गौर कीजिएगा।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी अगर पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।