जियो के नए प्लान की कीमत ने मचाई तहलका, 84 दिनों वाला ऑफर ने
आज हम जियो के बारे में नई खबर देने जा रहे है आज के समय में टेलीकॉम कंपनियों में कडी़ स्पर्धा चल रही है। सभी कंपनियां रोज नये नये प्लान लॉन्च करके यूजर्स को लुभाने की कोशिश कर रही हैं। इसी बीच जियो ने भी अपने 84 दिन वाले प्लान को पेश किया है।
जियो ने सभी कंपनियों से कम कीमत पर पैक उपलब्ध करवाये गये हैं। जियो का 28 दिन वाला प्लान 199₹ का है जिसमें 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन, 28 दिन तक दिया जा रहा है साथ ही 1000 मिनट अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए दिये गये हैं।
जियो का 84 दिन वाला प्लान 555₹ में है। जिसमें 1.5 जीबी प्रतिदिन व 100 एसएमएस रोज एंव 3000 मिनिट अन्य नेटवर्क पर कॉल के लिये दिया जा रहा है। यह प्लान बाकी कंपनियों से सस्ता है।
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं जानकारी अगर पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करे ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।