जनधन खाता वालो के लिए आई खुशखबरी, इस दिन डालेंगे मोदी सरकार खाता में पैसे
कोरोना वायरस संक्रमण के बीच लॉकडाउन में गरीबों तक पैसा पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तारीखों की घोषणा कर दी है I
जनधन खाताधारकों को लॉकडाउन में आर्थिक सहायता मिलना जल्द ही शुरू हो जाएगा I गुरूवार 26 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने सभी जनधन खाताधारकों के साथ ये अहम जानकारी साझा की, ताकि बैंकों में ज्यादा भीड़ न हो पाए I
खाते में पैसा पहुंचने की तारीख
जिन खातों का अंतिम अंक 0 या 1 है वे खाताधारक 3 अप्रैल को भुगतान प्राप्त कर सकते है I
जिन खातों का अंतिम अंक 2 या 3 है वे खाताधारक 4 अप्रैल को भुगतान प्राप्त कर सकते है I
जिन खातों का अंतिम अंक 4 या 5 है वे खाताधारक 7 अप्रैल को भुगतान प्राप्त कर सकते है I
जिन खातों का अंतिम अंक 6 या 7 है वे खाताधारक 8 अप्रैल को भुगतान ले सकते है I
जिन खातों का अंतिम अंक 8 या 9 है वे खाताधारक 9 अप्रैल को भुगतान ले सकते है I
आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने पहले से ही प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी, इसके लिए सरकार इन खाताधारकों के बैंक अकाउंट में अगले तीन महीने तक पैसा भेजेगी I जिसकी पहली किस्त 3 अप्रैल को खाताधारकों के एकाउंट में जमा हो जाएगी I
आपको कैसी लगी जानकारी हमे जरूर बताएं अगर आपको जानकारी पसंद आई तो लाइक और शेयर जरूर करें ऐसी ही नई नई जानकारी के लिए हमे फॉलो करें।