रायपुर – कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग छत्तीसगढ़ के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों में भर्ती की जाएगी। छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द के 300 पदों में भर्ती हेतु जारी विज्ञापन अनुसार छत्तीसगढ़ के मूल निवासी / स्थानीय निवासी अभ्यर्थियों से छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के विभागीय वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है।
छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द के 300 पदों में भर्ती विज्ञापन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी कर दी गई है। व्यापम द्वारा जारी विज्ञापन अनुसार छात्रावास अधीक्षक के पदों में 01 मार्च 2024 से ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होकर 31 मार्च 2024 तक चलेगा। परीक्षा केंद्र राज्य के 32 जिला मुख्यालय रहेगी।