घर पर ही पाए सिल्की और चमकदार बाल
आजकल लोग पार्लर जाकर अपने बालों का ट्रिटमेंट करवाते है और वहां हजारों पैसे खर्च कर आते है। लेकिन थोडे दिनो बाद ही अगर सही ढंग से केयर नही करते है तो बाल वापस डेमेज हो जाते है।
क्या आप चाहते हो कि आपके बाल रुखे और बेजान रहे,नही ना तो चलो आज हम आपको ऐसी रेमिडी बताएँगे जिससे आप अपने बालों को घर बैठें ही, बिना पार्लर गये सिल्की और सिधे बना सकते हैं।
सामग्री
फ्रेश ऐलोविरा ज्यूस
विटामिन E केप्सूल -दो
दही
नारियल का तेल
विधि
सबसे पहले आपको अपने बालों को धोकर सुखा लेना है। अब आपको अपनी बालों की लम्बाई के अनुसार सभी सामान ले लेना है,इन सबको जब आप मिक्स करोगे तो एक क्रीम जैसा पेस्ट बन जायेगा
इस पेस्ट को बालों मे लगा लो यदि आपके बाल ज्यादा रुखे है तो आप इस पेस्ट को 5 से 6 घन्टे तक लगा ले नही तो 2 घन्टे रख ले।फिर बालों को शैम्पू से धो ले।
इस पैक से आपके बाल सिल्की,शाइनी और सिधे हो जायेंगे।यह पैक बालों की लम्बाई को भी बढाता है।इससे आपके बालों का झड़ना भी कम हो जायेगा।आपको और क्या चाहिये,कम पैसो मे ही घर पर ही बालों की ड्राईनेस का इलाज हो जाएं।
आपको कैसी लगी जानकारी हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर अच्छी लगे तो इसे लाइक और शेयर करके हमें फॉलो करना ना भूलें।